🔹देहरादून में कोर्ट मैरिज के बाद बिजनौर निवासी युवती मुरादाबाद के कांट में गैर समुदाय के मुस्लिम युवक के साथ कर रहीं थी विवाह बजरंग के कार्यकर्ताओं ने धर दबोचा,
UP: बजरंग के कार्यकर्ताओं का कहना है कि लड़की का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है/ वही मुस्लिम युवक फरार हो गया है/ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पता चला कि एक हिंदू लड़की को देहरादून से लाया गया है और उसकी कोर्ट मैरिज भी हो गई है/ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवती को संत रविदास मंदिर के पीछे से अपनी हिरासत में ले लिया/ और उसे थाने ले गए/
युवती ने बताया कि वह मूल रूप जनपद बिजनौर के दारानगर गंज गांव की निवासी है उसके पिता का नाम रामानंद है/ तथा उसका नाम पिंकी है/ 24 जुलाई 2020 को उसने मोहल्ला फटेगंज निवासी राशिद के साथ देहरादून में कोर्ट मैरिज कर ली है,
और वह तभी से अपने पति के साथ रह रही है/ वह 22 वर्ष की है और पूर्णतया वाली है अपनी मर्जी से उसने विवाह किया है यह लड़की का कहना है/ बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि मामला धर्म परिवर्तन का है इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए/ कांट थाना पुलिस युवती के कागजात के आधार पर तथ्यों की जांच कर रही है/ वही मुस्लिम युवक फरार है
बिजनौर एक्सप्रेस