🔹सुनवाई नहीं होने तक हड़ताल वह विरोध जारी रहेगा, वकील
बिजनौर कचहरी मे स्थापित एस डी एम कोर्ट को बिजनौर तहसील मे स्थानांतरित किये जाने को लेकर वकीलों मे आक्रोश व्यापत है।
काफी दिनो से चली आ रही। हड़ताल किसी भी दिन आनदोलन मे तब्दील हो सकती है। वकीलों की मांग है कि एस डी एम कोर्ट को पुनः कचहरी मे स्थापित की जाय। एसडीएम कोर्ट तहसील मे स्थापित हो जाने से अधिवक्ताओ एवं वादाकारियो काफी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा है
वकीलों ने चेतावनी दी है अगर शीघ्र ही कोर्ट को पुनः कचहरी मै स्थानांतरित नही किया गया।ताला बन्दी कर आनदोलन किया जायेगा
रिपोर्ट ÷ आकिफ अंसारी की रिपोर्ट