बिजनौर पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा। गिरफ्तार किए गए तीन लुटेरों के पास पुलिस ने लूट की रकम के 20 हजार रुपय सहित आभूषण व कीमती मोबाइल फोन किये बरामद। गिरफ्तार किए गए तीनों लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध शस्त्र व बाइक भी बरामद की। बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र की सरकड़ा नहर के पुल के पास हुई थी लूट। एसपी बिजनौर ने प्रेस वार्ता कर किया घटना का खुलासा।
दरअसल यह पूरी घटना बिजनौर के थाना सियोहारा क्षेत्र के रहने वाले इमरान व फैजन बाइक द्वारा 17 अगस्त की देर शाम निंद नींदड्डू अपनी बहन के यहाँ जा रहे थे। जैसे वे चकराजमल की नहर के पुल के पास पहुँचे तो अज्ञात बदमाशों द्वारा 47 हजार की नगदी, एक अंगुढी और दो मोबाइल लूट लिए थे। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने लूट की घटना का खुलासा करते हुवे बताया कि तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से 20 हजार की नगदी, अंगूठी, मोबाइल एक तमंचा 12 बोर 2 जिंदा कारतूस बरामद करने का दावा किया है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त मुरादाबाद के है। अभी अभी इन तीनो अभियुक्तों ने आपराधिक दुनिया मे कदम रखा है।
बाईट- एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह बिजनौर
रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर