Bijnor Express

Bijnor: साहनपुर में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने गयीं साहनपुर पुलिस खुद विवादों में उलझी,

▪️साहनपुर पुलिस पर महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट का आरोप,

▪️पुलिस पर घरों के समान को तोडफ़ोड़ करने का भी आरोप,

▪️पुलिस ने भी महिलाओं पर लगाया अभद्रता व गिरेवान पकड़ने का आरोप,

नजीबाबाद थाना क्षेत्र की नगरपंचायत साहनपुर में दो पक्षों में चल रहे विवाद ने कल विकराल रूप धारण कर लिया जब पुलिसकर्मियों और महिलाओं के बीच बात हाथापाई तक पहूच गयीं,

बिजनौर न्यूज़:- नजीबाबाद तहसील के कस्बा साहनपुर के एक मोहल्ला में दो पक्षो में मामूली कहासुनी को लेकर हुआ विवाद जिसनें कुछ ही घंटों में विकराल झगड़े का रूप ले लिया, मजबूरन साहनपुर पुलिस चौकी इंचार्ज कमल किशोर को थाने से पुलिस फोर्स को मंगाना पड़ा चौकी प्रभारी कमल किशोर का कहना है कि शिकायत मिलने पर पुलिस मामले को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंची थीं आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया व जिसके बाद विवाद बढ़ा,

नगर पंचायत साहनपुर के मोहल्ला मेमरान निवासी उस्मान की लड़की फातमा ने किसी बात को लेकर अपने पड़ोस के ही शमा नाम की लड़की के विरुद्ध पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया था। इस शिकायती पत्र को लेकर पुलिस चौकी साहनपुर से सिपाही शमा के घर पहुँचे थे। मौके पर मौजूद शमा के भाई फिरोज ने कार्यवाही करने को मना किया जिसको लेकर पुलिस और फिरोज में गरमा गरमी हुयी और पुलिस ने जैसे ही फिरोज को पकड़ने की कोशिश की वह पुलिस से छूटकर भाग गया। शमा व फातमा के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जबर्दस्ती उनके घर मे घुसकर सामान के साथ तोड़ फोड़ की साथ ही साथ घर मे उपस्थित लोगों व बच्चों को भी पीटा।

सूत्रों के अनुसार फिरोज के सिर में गंभीर चोट है जिसको मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया हैं!

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!