दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर पहुंचे डीआईजी मुरादाबाद मुनीराज जी ने एसपी ऑफिस, पुलिस लाइन, कंट्रोल रूम और किरतपुर व नूरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। डीआईजी ने साफ-सफाई, जनसुनवाई और रिकार्ड में रखे रजिस्टर की जांच की। कमी पाए जाने पर उन्हें दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को बिजनौर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सबसे पहले पुलिस कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीआईजी ने पुलिस कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए रिकॉर्ड चेक किया।
जनसुनवाई का रजिस्टर चेक किया। जनसुनवाई का निस्तारण शत प्रतिशत होने पर संतोष जताया। इसके साथ ही सभी रिकार्ड की जांच की कुछ जगह साफ-सफाई के निर्देश दिए। कंट्रोल रूम पहुँचकर जिले भर में लगे सीसीटीवी और आईपी कैमरे की फुटेज भी देखी।
तदुपरांत किरतपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण करने लगभग शाम पांच बजे थाने पहुंचे। यहाँ डीआईजी को गार्ड आफ आनर दिया गया, इस दौरान उन्होंने असलहा चलाने और खोलना बांधने में पुलिसकर्मियों की महारत को परखा।
उसके उपरांत उन्होंने थाना कार्यालय, परिसर, भोजनालय, बैरिक, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाने की राजकीय सम्पत्ति व अभिलेख आदि को चैक किया तथा अभिलेखों को दुरुस्त रखने को कहा। उन्होंने बाडी प्रोटेक्टर पहन लिया, हेलमेट, एल्गो गार्ड पहनने के अभ्यास को भी परखा गया।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करने तथा जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कोतवाली परिसर में लगे वाहनों के अंबार का निस्तारण करने के बद निर्देश दिये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन, पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह थाना प्रभारी उदय प्रतापे आदि मौजूद रहे। अगले दिन मंगलवार को नूरपूर पुलिस की व्यवस्थाओं को परखने के लिए डीआईजी मुरादाबाद बुधवार को निरीक्षण के लिए थाने पहुंचे।
उन्होंने थाने पहुँचकर अलग अलग शाखाओं का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने असलहा चलाने और खोलने बांधने में पुलिसकर्मियों की निपुणता को भी जाना मंगलवार को पुलिस लाइन में डीआईजी मुनिराज जी को थाने पहुँचने पर सलामी दी गई। इसके बाद डीआईजी ने थाने में स्थित समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव को चेक किया गया। साथ ही नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रखरखाव तथा थाने के विभिन्न स्थानों पर लगाये गए आईपी कैमरों व सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को परखा गया।
निरीक्षण करते हुए जरुरी दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन एएसपी देहात राम अर्ज सिंह,सीओ भरत सिंह सोनकर, थानाध्यक्ष अमित कुमार, शहर इंचार्ज मो यासीन,अपराध निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक उमेश यादव आदी पुलिस बल मौजूद रहा।
तदुपरांत को डीआईजी मुनीराज जी ने पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस लाइन का निरिक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीआईजी मुरादाबाद ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वह दो दिवसीय दौरे पर बिजनौर आए थे जहां पर उन्होंने एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन, किरतपुर थाने, नूरपुर थाने और कंट्रोल रूम और का निरीक्षण किया है।
इस दौरान लोकसभा चुनाव की 4 जून को होने वाली काउंटिंग के बारे में उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी।
साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही। कहा कि पुलिस की टीम लगातार सोशल मीडिया पर निगाह बनाए हुए हैं। अगर किसी ने भी अफवाह फैलाने की और माहौल बिगड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ गुलफाम राजा की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…