🔸डीएम-एसपी समेत कई अधिकारियों ने निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा।
बिजनौर में संत रविदास जयंती के अवसर पर आज जिलेभर में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए जगह-जगह भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया
कार्यक्रम के दौरान हर्षोल्लास का माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशासन की ओर से सभी शोभायात्राओं और कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निगरानी में सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुए।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। दिन भर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कई क्षेत्रों में शोभायात्रा/जुलूस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
जिले की डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा ने थाना कोतवाली शहर व नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत आदर्शनगर में रविदास जयंती के दृष्टिगत निकाली जा रही शोभायात्रा/जुलूस का निरीक्षण किया
तत्पश्चात किरतपुर क्षेत्र के शेखपुरा लाला गांव का दौरा किया, जहां उन्होंने शोभायात्रा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई।
रविदास जयंती के दृष्टिगत निकाली जा रही शोभायात्रा/जुलूस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, जुलूस के आयोजकों से वार्ता की गयी तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्चाल द्वारा कस्बा स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत रविदास जयंती के दृष्टिगत निकाली जा रही शोभायात्रा/जुलूस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व जुलूस के आयोजकों से वार्ता की
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत रविदास जयंती के दृष्टिगत निकाली जा रही शोभायात्रा/जुलूस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। व जुलूस के आयोजकों से वार्ता की
अपर पुलिस अधीक्षक नगर, संजीव वाजपेई ने थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत रविदास जयंती के दृष्टिगत निकाली जा रही शोभायात्रा/जुलूस का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। व जुलूस के आयोजकों से वार्ता की
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम
© Bijnor Express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…