Bijnor Express

instagram follow

देश के साथ-साथ बिजनौर में भी आज किसान संगठनों का बंद रहेगा,

▪️जनपदभर में विरोध में मुख्य जगहों पर धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा,

▪️भारतीय किसान यूनियन के सभी योद्धा पूरे देश मे एक साथ हुंकार भरेंगे,

▪️मैं अन्नदाताओ का समर्थन करता हूँ और आखरी समय तक करता रहूंगा हमारी जीत निश्चित होगी, तैय्यब अली

Bijnor: भारतीय किसान यूनियन आइटी सेल के प्रमुख Tayyab Ali ने कहा है कि जब सरकार तानाशाही पर आ जाए आपकी कोई भी बात कहीं नहीं सुनी जाए तब सड़क पर आ जाओ विरोध करो चक्का जाम करो यही अंतिम विकल्प होता है, यह बात महात्मा बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत जी ने कही थी

वहीं कल जनपद के आला अधिकारियों ने भी विकास भवन बिजनौर में जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा आज होने वाले किसान आन्दोलन के सम्बन्ध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं के साथ गोष्ठी की थी। गोष्ठी में शान्ति पूर्वक ज्ञापन दिये जाने आदि के सम्बन्ध में वार्ता की गयीं थीं,

हमारे अन्नदाता है किसान
दुनिया में हर उस आक्रान्ता का पतन हुआ है जिसने अन्नदाता को सताया है

हमें किसानों के साथ खड़ा होना ही होगा है भारत में हजारों वर्षों से किसानों को सिर्फ सताया जा रहा है लूटा जा रहा है

जब देश #किसानों की समस्याओं को छोड़कर फिल्म कलाकारों कि चिंता करने लगे तो हमें अपने समाज की चिंता करनी चाहिए अन्नदाता आज परेशान है क्योंकि सरकार द्वारा उन्हें सताया और पीटा जा रहा है‌ इस गहरी नींद से सभी को जागना होगा

भारतीय किसान यूनियन ने 25 सितम्बर 2020 को चक्का जाम का किया है ऐलान.

इस अंधियारी रात की सुबह होकर रहेगी जिस किसान ने देश का पेट भरा हो उसकी खेती पर सरकार के हमले के खिलाफ चौधरी दिगम्बर सिंह सितम्बर मे ढ़ाल बनकर खड़े है हमारे युवा प्रदेश अध्यक्ष
पूरे दमखम के साथ आप के साथ खडे हैं।

“मुठ्ठी भर जीत चाहिए तो सिकन्दर बन जाओ पूरा ब्रह्मांड जीतना हो तो दिगंबर बन जाओ”
जितना कठिन संघर्ष होगा, जीत भी उतनी ही शानदार होगी।”
जीत हमारी ही होगी

किसानों मसीहा हमारी आन बान शान चौधरी नरेश टिकैत
चौधरी राकेश टिकैत
चौधरी गौरव टिकैत
चौधरी दिगम्बर सिंह जिंदाबाद

तैय्यब अली सदस्य भारतीय किसान युनियन बिजनौर

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!