जनपद भर में आज 18 नए मामले सामने आए हैं जिसमें हल्दौर में चार तो नहटौर व अफ़जलगढ में तीन-तीन मामलें सामने आए हैं, वहीं नजीबाबाद में दो और चांदपुर, नूरपुर, वह जलीलपुर में एक एक मामला आमने आया हैं, तीन लोगों की रिपोर्ट बाद में आई हैं जिसकी वजह से उनका पता नहीं चल पाया है कि वह कहां से हैं,
जनपद भर में अभी तक कुल पॉजिटिव- 432 मरीज़ सामने आए हैं,
एक्टिव पॉजिटिव केस- 106
ठीक हुए पॉजिटिव -320
कुल सैंपल – 14742
अब तक प्राप्त कुल जांच रिपोर्ट-14585
नेगेटिव आए -14020
लंबित रिपोर्ट -154
कोरोना से मौत- 06
हॉट स्पॉट- 72
जनपद के लोग अभी भी समझने को तैयार नहीं हैं बाजारों व मोहल्लों में जगह जगह भीड़ देखी जा सकती है वहीं सोशल डिस्टेंस का तो जैसे मजाक बना दिया हैं!
बिजनौर के शेरकोट में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर सामान सहित…
बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में धामपुर-मुरादाबाद मार्ग पर ग्राम चंचलपुर के पास दो कारों…
बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर में हुई चोरी की बड़ी वारदात में…
बिजनौर में अफजलगढ़ के मेघपुर में स्थित खतीजा तुल कुबरा गर्ल्स इंटर कॉलेज की संग…
बिजनौर के नहटौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका…
बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…