बिजनौर महा पंचायत में राजनीति दलों के नेता किसान बनकर आए राजनीति ना करने आए:- BKU

🔹यह जन आदोलन है किसान बिरादरी व आमजन के हित की लड़ाई है

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा है कि राजनितिक दलो से करबद्ध निवेदन हैं बिजनौर आई टी आई मे होने वाली महापंचायत में राजनीति करने न आए किसान महा आंदोलन अराजनैतिक है और रहेगा किसान बनकर आए सभी का स्वागत क्या जाएगा

राजनीतिक पार्टियों को राजनीति ही करनी है या किसान आन्दोलन को समर्थन देना है तो पूरा विपक्ष एकजुट हो कर देश में किसानों के पक्ष में सड़कों पर उतरे‌ लेकिन भाकियू के मंच से दूरी बनाए रखे
आज भी आवाज नही उठाओगे तो कभी भी बोल नहीं पाओगे सरकार तो यही चाहती है कि कोई बोलने वाला कोई न हो आज पेट्रोल डीजल गैस महंगाई बेरोजगारी जैसे अनेको बहुत मुद्दे है मगर कोई बोल नही रहा है सरकार यही चाहती है कि सरकार जो भी करे कोई विरोध करने वाला न हो

गाजीपुर में स्थिति अब बदल चुकी है टिकैत साहब के आंसूओ ने घर लौट गए किसानों को वापिस बुला लिया है लाखो किसानों का आना शुरू हो चुका है मुझे लगता है कि शायद यह आंदोलन अब नया रूप लेगा और जनता की भागीदारी बढ़ जायेगी किसान आंदोलन जन आंदोलन के रास्ते पर है निश्चित ही जीत किसानो की होगी किसान महा आंदोलन अब महान किसान क्रांति बन चुकी है किसान एकता जिंदाबाद किसान क्रांति जिंदाबाद!

आप को बता दें कि मुजफ्फरनगर के बाद बिजनौर भारतीय किसान यूनियन का गढ़ कहा जाता है यहाँ किसानों पर भारतीय किसान यूनियन का अच्छा खासा प्रभाव हैं, वजह साफ़ है बिजनौर में सबसे अधिक खेती गन्ने की होतीं हैं जिसका बकाया भुगतान समय पर नहीं होता, और आय दिन किसानों को अपना गन्ना भुगतान राशि के लिए धरना प्रदर्शन करने पड़ते हैं,

भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago