Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर महा पंचायत में राजनीति दलों के नेता किसान बनकर आए राजनीति ना करने आए:- BKU

🔹यह जन आदोलन है किसान बिरादरी व आमजन के हित की लड़ाई है

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा है कि राजनितिक दलो से करबद्ध निवेदन हैं बिजनौर आई टी आई मे होने वाली महापंचायत में राजनीति करने न आए किसान महा आंदोलन अराजनैतिक है और रहेगा किसान बनकर आए सभी का स्वागत क्या जाएगा

राजनीतिक पार्टियों को राजनीति ही करनी है या किसान आन्दोलन को समर्थन देना है तो पूरा विपक्ष एकजुट हो कर देश में किसानों के पक्ष में सड़कों पर उतरे‌ लेकिन भाकियू के मंच से दूरी बनाए रखे
आज भी आवाज नही उठाओगे तो कभी भी बोल नहीं पाओगे सरकार तो यही चाहती है कि कोई बोलने वाला कोई न हो आज पेट्रोल डीजल गैस महंगाई बेरोजगारी जैसे अनेको बहुत मुद्दे है मगर कोई बोल नही रहा है सरकार यही चाहती है कि सरकार जो भी करे कोई विरोध करने वाला न हो

गाजीपुर में स्थिति अब बदल चुकी है टिकैत साहब के आंसूओ ने घर लौट गए किसानों को वापिस बुला लिया है लाखो किसानों का आना शुरू हो चुका है मुझे लगता है कि शायद यह आंदोलन अब नया रूप लेगा और जनता की भागीदारी बढ़ जायेगी किसान आंदोलन जन आंदोलन के रास्ते पर है निश्चित ही जीत किसानो की होगी किसान महा आंदोलन अब महान किसान क्रांति बन चुकी है किसान एकता जिंदाबाद किसान क्रांति जिंदाबाद!

आप को बता दें कि मुजफ्फरनगर के बाद बिजनौर भारतीय किसान यूनियन का गढ़ कहा जाता है यहाँ किसानों पर भारतीय किसान यूनियन का अच्छा खासा प्रभाव हैं, वजह साफ़ है बिजनौर में सबसे अधिक खेती गन्ने की होतीं हैं जिसका बकाया भुगतान समय पर नहीं होता, और आय दिन किसानों को अपना गन्ना भुगतान राशि के लिए धरना प्रदर्शन करने पड़ते हैं,

भारतीय किसान यूनियन जिंदाबाद

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!