▪️जनपद में यूरिया किसानों तक पहूंचाने के लिए जमाखोरों पर कार्रवाई होना बहुत जरूरी,
#बिजनौर: यूरिया की मांग के सापेक्ष जिले में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए ए आर कॉपरेटिव, सहकारिता विभाग को जिलाधिकारी रामाकांत पांडे ने दिए निर्देश, वर्तमान ख़रीफ़ अभियान के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा 54240 मेट्रिक टन उर्वरक स्टॉक के सापेक्ष 52362 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण
जिलाधिकारी रामाकांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ख़रीफ अभियान 2020-21 में सहकारिता विभाग द्वारा जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से विकासखंड वार 173 केन्द्रों पर 54240 मै ट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध स्टॉक के सापेक्ष 52362 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाॅक मौ0पुर देवमल के 16 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर 6734, हल्दौर के 17 केन्द्रों पर 4950, नूरपुर के 21 केन्द्रों पर 6347, जलीलपुर के 15 केन्द्रों पर 6823, कोतवाली के 23 केन्द्रों पर 5848, किरतपुर के 09 केन्द्रों पर 3101, नजीबाबाद के 17 केन्द्रों पर 4621, धामपुर के 16 केन्द्रों पर 4634, नहटौर के 13 केन्द्रों पर 3816, स्यौहारा के 09 केन्द्रों पर 4322 तथा विकास खण्ड अफजलगढ़ के 17 बिक्र्री केन्द्रों पर 3044 मैट्रिक टन यूरिया कराई गई, जिसके सापेक्ष 52362 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्तमान खरीफ अभियान में गन्ना विभाग द्वारा भी 51 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर 21281 मेट्रिक टन यूरिया जिले के कृषकों को उपलब्ध कराया जा चुका है। जिलाधिकारी श्री पांडे ने जिले के किसान भाइयों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मांग के सापेक्ष जिले में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उनके निर्देशों के अनुपालन में सहकारिता विभाग द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जिले में किसी भी स्तर पर किसानों को यूरिया उर्वरक की कमी ना होने पाए।
(बिजनौर एक्सप्रेस)
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…