Bijnor Express

Bijnor: जनपद में किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने के लिए बिजनौर डीयम ने दिए आदेश

▪️जनपद में यूरिया किसानों तक पहूंचाने के लिए जमाखोरों पर कार्रवाई होना बहुत जरूरी,

#बिजनौर: यूरिया की मांग के सापेक्ष जिले में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए ए आर कॉपरेटिव, सहकारिता विभाग को जिलाधिकारी रामाकांत पांडे ने दिए निर्देश, वर्तमान ख़रीफ़ अभियान के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा 54240 मेट्रिक टन उर्वरक स्टॉक के सापेक्ष 52362 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण

जिलाधिकारी रामाकांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ख़रीफ अभियान 2020-21 में सहकारिता विभाग द्वारा जिले की विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से विकासखंड वार 173 केन्द्रों पर 54240 मै ट्रिक टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उपलब्ध स्टॉक के सापेक्ष 52362 मेट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ब्लाॅक मौ0पुर देवमल के 16 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर 6734, हल्दौर के 17 केन्द्रों पर 4950, नूरपुर के 21 केन्द्रों पर 6347, जलीलपुर के 15 केन्द्रों पर 6823, कोतवाली के 23 केन्द्रों पर 5848, किरतपुर के 09 केन्द्रों पर 3101, नजीबाबाद के 17 केन्द्रों पर 4621, धामपुर के 16 केन्द्रों पर 4634, नहटौर के 13 केन्द्रों पर 3816, स्यौहारा के 09 केन्द्रों पर 4322 तथा विकास खण्ड अफजलगढ़ के 17 बिक्र्री केन्द्रों पर 3044 मैट्रिक टन यूरिया कराई गई, जिसके सापेक्ष 52362 मैट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्तमान खरीफ अभियान में गन्ना विभाग द्वारा भी 51 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर 21281 मेट्रिक टन यूरिया जिले के कृषकों को उपलब्ध कराया जा चुका है। जिलाधिकारी श्री पांडे ने जिले के किसान भाइयों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मांग के सापेक्ष जिले में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए उनके निर्देशों के अनुपालन में सहकारिता विभाग द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जिले में किसी भी स्तर पर किसानों को यूरिया उर्वरक की कमी ना होने पाए।

(बिजनौर एक्सप्रेस)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!