बिजनौर से इस वक्त हैरान कर देनी वाली खबर आ रही है कोतवाली शहर के पैदा चौकी में तैनात दरोगा ने रिश्वत लेने के मामले में होमगार्ड को भी नहीं बख्शा होमगार्ड शक्ति कुमार ने पैदा चौकी पर तैनात दारोगा अमित कुमार पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए 50 हजार रिश्वत का भंडाफोड़ किया।
होमगार्ड ने शिकायती पत्र में कहा एक बार 50 देने के बाद दारोगा चौकी इंचार्ज ने अपने अधिकारियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की कोशिश की और फिर से 50 हजार की रिश्वत मांगी।
होमगार्ड ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि प्रार्थी गांव गढी बगीची का रहने वाला है तथा अमन पसन्द व कानून मे विश्वास रखने वाला व्यक्ति है तथा होमगार्ड में कार्यरत है गांव के ही रहने वाले सुरेन्द्र सिहं पुत्र गोपी सिहं प्रार्थी से शिव मन्दिर के नव निर्माण को लेकर रंजिश रखते चले आ रहे है
उक्त शिव मन्दिर का निर्माण प्रार्थी ने विवाद को देखते हुए अपनी निजी आवासीय भूमि में सक्षम अकारियो से परमीशन लेकर करवाया जा रहा है जिस कारण उक्त सुरेन्द्र आदि प्रार्थी से रंजिश रख रहे है और प्रयास कर रहे है कि उक्त मन्दिर का निर्माण ना हो सके।
25 अक्टूबर को प्रार्थी अपनी होमगार्ड की डयूटी जने के लिए घर से तैयार होकर निकल रहा था कि तभी सुरेन्द्र की पुत्री व पत्नी ने अपने घर मे शौर मचाना शुरू कर दिया व तोड फोड मचानी शुरू कर दी और प्रार्थी व अन्य के विरूद्ध एक जाली व फर्जी तहरीर बनाकर थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दी जिसकी तफतीश एस० आई० अमित कुमार चौकी इन्चार्ज पेदा कर रहे है तफतीश हेतु एस० आई० अमित कुमार ने प्रार्थी को थाने पर बुलाकर कहा कि तुम मुझे 50,000 रू० दो नही तो मैं तुम्हारा नाम झूठा ही आगे बढा दूंगा
इस पर प्रार्थी ने झूठे मुकदमे से बचने के लिये एस० आई० अमित कुमार को 40,000 रु0 नकद व 10,000 रू० पेटीएम द्वारा 12 जनवरी को ट्रांसफर किये बावजूद इसके एस० आई० अमित कुमार ने प्रार्थी पर फिर से 50,000 रू0 देने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया कि उपर से अधिकारी नही मान रहे है इसलिए तुम्हे 50,000 रू0 और देने होंगे
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम बिजनौर
© Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…