Categories: बिजनौर

बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान की किडनैपिंग के मुखिया का एनकाउंटर कोतवाल पर चलाई गोली बुलेट प्रूफ जैकेट से बची जान

बिजनौर में इवेंट के नाम बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान अपहरण करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी लवी पाल से आज पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई के दौरान गोली लगने से वह घायल हो गया है।

इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होगया। पुलिस की टीमें जंगल में काम्बिंग कर आरोपी की तलाश में जुटी। पकड़े गए आरोपों के कब्जे से तमंचा नगदी भी बरामद की है।

बीते मंगलवार को अभिनेता मुस्ताक खान से वसूली मामले में एक और आरोपी शिवा निवासी चमलपेड़ा की गिरफ्तारी किया गया था
वही शुक्रवार को अपरहण कर्ता आकाश उर्फ गोला से पुलिस की मुठभेड़ हुई थी मुठभेड़ बदमाश आकाश ने पुलिस पर फायरिंग की थी बदमाश आकाश पर भी 25 हजार का इनाम था जवाबी पुलिस फायरिंग में बदमाश आकाश के पैर में लगी गोली उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था

दरअसल, बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का इवेंट के नाम पर अपहरण कर उनसे ऑनलाइन वसूली करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा था। गैंग का मास्टरमाइंड लवीपाल उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु पुत्र जयपाल तभी से फरार चल रहा था। पुलिस की टीमें उसे लगातार यूपी सहित कई स्टेट में तलाश रही थी अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है

आपको बता दे कि देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने मौसेरे भाई शुभम के साथ मंडावर रोड पर किसी से मिलने जा रहा है। पुलिस स्वाट, और सर्विलांस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी।

जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। जबकि शहर कोतवाल उदय प्रताप की बुलेट प्रूफ जैकेट में आरोपी की गोली लगी। साथ ही अंधेरे का फायदा उठाकर हिमांशु फरार हो गया। पुलिस की टीमें लगातार जंगल में काम्बिंग कर उसकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपी के कब्जे से तमंचा कारतूस और 35050, रुपए की नगदी बरामद की है।

वहीं इस मामले में एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया- एक्टर मुश्ताक खान अपहरण कांड का मुख्य आरोपी लवीपाल को आज शहर कोतवाली पुलिस स्वाट, सर्विलांस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान मण्डवार रोड से घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।

इस पर ₹25000 का इनाम भी घोषित है ।इसके कब्जे से नगदी तमंच कारतूस बरामद हुए है। यह एक शातिर किस्म का गैंग है, इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गैंग द्वारा जुर्म कर इकट्ठे की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम बिजनौर

©Bijnor Express

admin

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

4 hours ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

5 hours ago