बिजनौर की गोशालाओं में भूखे प्यासे हैं गोवंश, अफसर नहीं ले रहे सुध, किसानों ने घेरा सीवीओ कार्यालय

🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले दिगम्बर सिंह- फीना गोशाला में भूखे प्यासे हैं गोवंश,

🔸अफसर नहीं ले रहे सुध दिगम्बर सिंह को पानी के टैंक में नहीं मिला पानी, उनके पहुंचने के बाद भेजा गया भूसा

🔸किसानों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि कहां जा रहा गोवंशों के भरण पोषण के लिए आने वाला पैसा

बिजनौर की गौशालाओ में गोवंशों की दयनीय स्थिति को देखकर भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने किसानों के साथ विकास भवन पहुंचकर सीवीओ कार्यालय घेरकर धरना शुरू कर दिया। किसानों ने अफसरों के खिलाफ खूब नारेबाजी की।

किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि जब तक गोशालाओं में गोवंशों के लिए चारे और पानी की व्यवस्था नहीं होगी तब तक पानी और भोजन ग्रहण नहीं करेंगे। ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन ने भी गोशालाओं से नजर फेर ली है। जिले में गोवंशों के साथ अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के साथ हुई वार्ता में मांगों पर सहमति बनने पर किसानों का धरना समाप्त हो गया है।

बुधवार को भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह और जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही किसानों केसाथ सीवीओ कार्यालय पहुंचे और धरना दिया। धरने पर किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि फीना गोशाला में करीब 542 गोवंश है। गोवंशों की हालत दयनीय है।

गोशाला में गोवंश भूखे प्यासे हैं और न ही चारे की व्यवस्था है न ही पानी की। हमारे जाने के बाद भूसा भेजा गया है और पानी का टेंक लीकेज है जिसमें गोवंशों के पीने के लिए पानी नहीं था। दिगम्बर सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से जनपद बिजनौर की विभिन्न गौशालाओं की जो तस्वीरें प्राप्त हुईं, उन्हें देखकर मन अत्यंत विचलित है।

बुधवार की सुबह-सवेरे स्वयं भ्रमण पर निकला और नूरपुर ब्लॉक स्थित फीना गोशाला पहुंचा तो देखा वहां गोवंशों की दयनीय दशा देखकर हृदय कांप उठा। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि हमारे संगठन द्वारा इस गोशाला में टीन सेट कुट्टी-काटने की मशीन, चारा व्यवस्था और अन्य संसाधनों की व्यवस्था पहले ही कराई जा चुकी थी। जन्म दिन पर गोशाला में चारे की व्यवस्था कराई जाती है लेकिन गोशाल में गोवंशों की स्थिति बुरी है।

आरोप लगाए कि गोशाला में कुट्टी काटने की मशीन पर जंग लगा है। ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले काफी समय से कुट्टी नहीं काटी गई है। इतना ही नहीं पानी के टैंक खाली हैं। गौमाता के लिए पानी नहीं है। जब जवाब मांगा गया, तो बताया गया कि टैंक लीकेज कर रहे हैं। सवाल यह है उन्हें ठीक करने की जिम्मेदारी किसकी है?

किसान नेता दिगम्बर सिंह ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी हैं। उनकी जिम्मेदारी बनती है कि गोशाला में गोवंशों की स्थिति से वाकिफ हो लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं। एक गोवंश के खाने के लिए प्रतिदिन 50 रुपये मिलते हैं। यह पैसा कहां जा रहा है बड़ा सवाला है?

दिगम्बर सिंह ने कहा कि बिजनौर में जहरीली खल बेची जा रही है। किसान जसवंत सिंह की भैंस जहरीली खल खाकर मर चुकी है। पोस्टमार्टम में खुलासा हो गया है कि खल जहरीली थी। आज भी खुलेआम खल बेची जा रही है। दिगम्बर सिंह ने कहा कि आज में संकल्प लेता हॅू कि जब तक बिजनौर की गोशालाओं में गोवंशों को चारा और पानी नहीं मिलेगा मैं स्वयं भी भोजन और जल ग्रहण नहीं क रुंगा।

प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वार्ता में बनी सहमति, धरना समाप्त भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि किसानों केसाथ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई है। बैठक में डीसी मनरेगा, डिप्टी सीवीओ और एसडीएम मौजूद रहे।

दिगम्बर सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दो दिन के भीतर गोशालाओं में सभी व्यवस्था दुरूस्त हो जाएगी। भूसे से लेकर पानी की व्यवस्था करा दी जाएगी। साथ ही खल वाले विषय में कल तक कार्रवाई का आश्वासन मिला है। नहर, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, गन्ना भुगतान, नकली बीज, नकली पेस्टीसाइड आदि को लेकर दो दिन में डीएम सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेंगी।

इस आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया है। विकास भवन मे सी वी ओ ऑफिस पर चल रहे धरने पर जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही अतुल बालियान नतेन्द्र प्रधान समरपाल सिंह कुलबीर सिंह अरविंद राजपूत सुखविंदर उर्फ़ गोल्डी रविंद्र राठी सुरेंद्र सिंह ऋषिपाल सिंह राकेश प्रधान अंकित नरवाल विजयपाल सिंह भोपाल राठी जितेंद्र सिंह मुकुल त्यागी ओमप्रकाश सिंह महबूब प्रधान डैनी शुभम देवानंद पूर्व चेयरमैन बिजनौर शमशाद अंसारी सारिक आदि मौजूद रहे

    बिजनौर एक्सप्रेस के साथ ब्यूरो चीफ आफताब आलम नजीबाबाद

    ©Bijnor Express

    admin

    Recent Posts

    बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

    बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…

    1 hour ago

    तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

    बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…

    2 days ago

    आसपा ने शूरू की 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी नजीबाबाद मे मीटिंग का हुआ आयोजन

    बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…

    2 days ago

    नजीबाबाद के इन दो बैंको की हठधर्मिता के बीच फंसी बुजुर्ग महिला ग्राहक पूरा परिवार झेल रहा प्रताड़ना

    बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…

    2 weeks ago

    बिजनौर में डंपर की टक्कर से शिक्षा मित्र की हुई दर्दनाक मौत, स्कूटी सवार साथी शिक्षिका भी हुई गंभीर रूप से घायल

    बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र में नूरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार…

    2 weeks ago