🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में मचा कोहराम
बिजनौर के नहटौर में रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों की सड़क किनारे खड़े गन्ने के ओवरलोड खराब ट्रैक्टर ट्राले में टक्कर लगने से मौत हो गई
तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिवार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार नहटौर नगर के मौहल्ला नौधा निवासी दीपक पुत्र धर्मपाल उम्र 23 वर्ष अपनी भांजी को अपनी बहन के यहां हल्दौर छोड़ने अपने दो दोस्त रविंद्र पुत्र पुत्र धर्मवीर उम्र 24 वर्ष व दीपक पुत्र धर्मपाल व मौहल्ला शेखान निवासी ऋतिक पुत्र भोपाल उम्र 22 वर्ष के साथ बाइक द्वारा गया था।
तीनों दोस्त देर सायं वापस अपने घर लौट रहे थे।जब उनकी बाइक हल्दौर नहटौर रोड स्थित गांव धींगरपुर के पास पहुंची तो वहां उनकी बाइक सड़क किनारे ओवरलोड गन्ने से भरी खराब ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई।
घटना में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को राहगीरों ने अस्पतालो में भर्ती कराया जहां तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। सूचना पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सीओ सर्वम सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया।
एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मोहम्मद फैजान नहटौर
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…