🔸बिजनौर में जली हुई बॉडी के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिजनौर की नगीना पुलिस ने नगीना के फतेहपुर में सड़क किनारे झाड़िययो में पड़ी मिली लाश का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया
आप को बता दे कि 13 नवंबर को थाना नगीना के ग्राम फतेहपुर कोटरा मार्ग पर दौलत वाली पुलिया के निकट एक व्यक्ति का शव 80 परसेंट जला हुआ शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान मृतक रिशिपाल उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम पीपलसाना के रूप में हुई।
इस संबंध में मृतक के पुत्र अर्पित द्वारा अपने मौसेरे भाई विवेक पुत्र ब्रह्मपाल निवासी मोहल्ला आजाद कॉलोनी व अन्य अज्ञात के विरुद्ध थाना नगीना पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों हथियारों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त विवेक ने बताया कि मेरी बहन की शादी के बाद मेरी मौसीरी बहन भी मेरी बहन की ससुराल में जाकर काफी दिनों तक रही थी। इस दौरान करीब 6 साल पहले मेरी मौसीरी बहन के संबंध मेरे बहनोई के साथ हो गए थे।
इसकी जानकारी मेरी बहन व पूरी रिश्तेदारियों में हो गयी थी, जिसकी शिकायत मैने अपने मौसा ऋषिपाल सिंह से की थी, लेकिन मेरे मौसा ने उल्टे अपनी बेटी का ही पक्ष लिया और मेरी बहन को ही गलत ठहराने लगे तथा अपनी बेटी को कुछ नहीं कहा। मजबूरी मे मेरी बहन अपना घर छोडकर कस्बा धामपुर में किराये के मकान में रह रही है।
इसके अलावा करीब 07 साल पहले मेरे मौसा ऋषिपाल सिंह ने अपनी जमीन बेची थी और उस जमीन के सात लाख रुपये मुझे व मेरे पिता को दिये थे। रुपये हमने अपने काम में लगा लिये। लेकिन अब मेरे मौसा कहने लगे कि मुझे लडकी की शादी करनी है, मेरे रुपये दे दो तो मेरे मन मे बेईमानी आ गयी और रुपये नहीं दिये तथा ऋषिपाल को टालते रहे, लेकिन ऋषिपाल लगातार मुझसे रुपये मांगता रहा।
इस दौरान कई बार पैसों को लेकर मेरी अपने मौसा ऋषिपाल से कहासुनी भी हुई ऋषिपाल आये दिन मुझसे फोन करके रुपये मांगता था, जिससे वह काफी परेशान हो गया था। इन्ही दोनो मामलों को लेकर मुझे अपने मौसा ऋषिपाल से नफरत होने लगी थी।
इसलिये मैंने अपने ममेरे भाई अंकुर व अपने घर के पास में ही रहने वाले दोस्त विपिन के साथ मिलकर ऋषिपाल की हत्या करने की योजना बनायी। ओर उसकी हत्या कर दी
बिजनौर में बहनोई से अवैध संबंध व 7 लाख रु के लिए विवेक ने मौसा को उतारा मौत के घाट
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद
©Bijnor Express
बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…
सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…
🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…
बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…
बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…