बिजनौर -नूरपुर में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी गोली चलने से मचा हड़कंप सैंटरो कार के बदमाशों ने की फायरिंग लज्जावती फिलिंग स्टेशन पर की गई 4 फायरिंग। गोली बारी होते ही मची अफरा-तफरी गोलीबारी होने से दो गैंग बारो गोली चलने की जताई जा रही आशंका।
दो गैंगबारों के बीच चली गोली मौके पर पहुंची पुलिस ने बलेनो कार के चालक को पकड़ा। सैंटरो कार के लगभग 3 से 4 बदमाश फायरिंग कर हुए फरार मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बनाया वीडियो। बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र लज्जावती फिलिंग स्टेशन का पूरा मामला।
बिजनौर की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ इसरार अहमद
©️BijnorExpress