Bijnor Express

बिजनौर में एक ही गांव के दो घरों में चोरों ने सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की चोरी को दिया अंजाम

जनपद बिजनौर के थाना क्षेत्र नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के जेवरात व तांबे पीतल के बर्तन सहित हजारों रुपए की नकदी चोरी कर ली।चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सदरुद्दीन नगर निवासी नौशाद पुत्र अब्दुल रशीद परिवार सहित मुंबई घूमने के लिए अपने लड़के के यहां गया हुआ है।रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर उसमें रखी सेफ अलमारी के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात व घर में रखे तांबे पीतल के बर्तन सहित 20 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए।

इसके अलावा चोरों ने पास के ही घर नफीस पुत्र अब्दुल वहीद अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल बसेड़ा खुर्द गया था।अज्ञात चोरों ने उसके घर की दीवार से कूदकर घर में प्रवेश कर कमरे का तोड़कर उसमें रखे संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात,कपड़े, बर्तन, 15 हज़ार रूपए की नकदी सहित कीमती सामान चुराकर ले गए।

इसके अलावा गांव के ही अब्दुल हनीफ के घर की दीवार से कूदकर घर में रखी तांबे की हंडिया चोरी कर ले गए।इसके अलावा चोर अमान सिंह के गेट का ताला तोड़ रहे थे।उसी दौरान पड़ोसी की आंख खुलने पर उसने शोर मचा दिया जिसे सुन चोर वहां से भाग गए।

चोरी होने पता सुबह उस समय लगा जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा।चोरी होने की सूचना पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एक साथ तीन घरों में हुई चोरी से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।लगभग एक लाख रूपए से अधिक की चोरी होना बताया जा रहा है।ग्रामीणों ने पुलिस से चोरियों पर अंकुश लगाए जाने की गुहार लगाई

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ मौ फैज़ान नहटौर

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!