बिजनौर में चोरो के हौसले बुलंद रात के अंधेरे में कुर्बानी के जानवरों को बना रहे हैं अपना निशाना

▪️बिजनौर सदर में 3 भैंसो और धामपुर में बकरों पर किया हाथ साफ, दोनों घटनाएं सीसीटीवी में हुई कैद!

जनपद बिजनौर के ग्राम आदमपुर में सेल टेक्स ऑफिस के पास संजय पुत्र सुलेकचंद के घेर में से चोरो ने तीन जानवर चोरी पिकअप गाड़ी में संघ कार्यालय के सामने गाड़ी में चढ़ाए और रफूचक्कर हो गए।

ईद उल अजहा नजदीक आते ही पशु चोरी की घटनायें बढ़ गई हैं। चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुये बिजनौर शहर से सटे ग्राम आदोपुर में संघ कार्यालय के सामने से तीन पशु चोरी कर लिये। यह वारदात रात्रि तीन बजे की है। चोर पिकअप गाड़ी लेकर आये और आदोपुर निवासी संजय के घेर से एक भैंसा व दो भैंसचुरा कर ले गये।

पूरी घटना संघ कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ईद उल अजहा नजदीक आते ही पशु चोरी की घटनायें बढ़ जाती है इन पर लगाम लगाना जरूरी है फिलहाल संजय ने थाने में तहरीर दकर पशु बरामद करने की मांग की है।

बिजनौर में चोरो ने 3 भैंसो पर किया हाथ साफ लाइव वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद।

वहीं धामपुर में भी ईद पर जानवरों के चोरी होने के मामले बढ़े। घर के सामने बंधे बकरे पर चोरों ने किया हाथ साफ आप को बता दें पूरा मामला थाना स्योहारा का जहां पर एक नसरीन खातून पति मरहूम वहीदअहमद ने बकरा जो बकरा ईद में कुर्बानी के लिए ले रखा था बकरा मालिक ने अपने बकरे को घर के सामने बांध रखा था मौका पाकर चोर ने बकरे पर हाथ साफ कर दिया और वहां से लेकर फरार हो गया

जब बकरा मालिकों को पता चला कि बकरा यहां पर नहीं तो उन्होंने इधर-उधर देखना शुरू कर दिया फिर पड़ोस के ही सीसी कैमरे में देखा गया तो चोर सीसी कैमरे में कैद हो गया और बकरा लेजाते हुए साफ नजर आ रहा है उधर बकरा ईद के सिर्फ 2 दिन बीच में होने की वजह से बकरा मालिकों में गमगीन माहौल बना हुआ है

और वह अपनी कुर्बानी के बकरे को लेकर बहुत चिंतित हैं और रोते बिलखते घूम रहे हैं और जिस नसरीन नाम की महिला का बकरा है उसके तो अब पत्नी भी नहीं है अब देखना यह है क्या आखिर प्रशासन चोर को पकड़ कर उनका कुर्बानी का बकरा दिलवा पाएगा और चोर को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा पाएगा

ईद पर जानवरों के चोरी होने के मामले बढ़े। घर के सामने बंधे बकरे पर चोरों ने किया हाथ साफ।

धामपुर से हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्ट।

© Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago