🔹बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे द्वारा बाटी गई साइकिले,
🔹जिले के श्रमिकों से श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करा कर शासकीय योजनाओं का लाभ अर्जित करने का किया आह्वान,
Bijnor: जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा कल शाम 04ः00 बजे विकास भवन के प्रांगण में सन्ननिर्माण कार्य से संबंधित श्रमिकों की बेटियों को साईकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0सिंह, सहायक श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चन्द के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी एवं लाभार्थियों के परिजन मौजूद थे,
श्री रमाकांत पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी बालिकाओं को साईकिल उपलब्ध होने की बधाई देते हुए उसका सदुपयोग विशेष रूप से स्कूल आने-जाने के लिए करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत सन्ननिर्माण कार्य में पंजीकृत श्रमिकों की शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं को शासन द्वारा साईकिल उपलब्ध कराई गई हैं।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न स्थानों के सन्ननिर्माण कार्य करने वाले पंजीकृत श्रमिकों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्यनरत 20 बालिकाओं श्रम विभाग द्वारा सुगम आवागमन के लिए साईकिलों का वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के लिए शासन द्वारा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है
उन्होंने जिले के श्रमिक बन्धुओं का आहवान करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराएं।
Report Bijnor express
नजीबाबाद। ब्लॉक नजीबाबाद के ग्राम हर्षवाड़ा में बन रही सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने…
हिन्द युवा महाशक्ति सेना और भारतीय महिला महाशक्ति स्वराज टीमों की सामूहिक बैठक में महिलाओं…
बिजनौर में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने "सड़क सुरक्षा माह" का शुभारंभ किया। यह माह 01…
मीटिंग में पहुंचे जिला महासचिव शाहनवाज सैफी का संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से…
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन- एसआईएच- 2025 की सॉफ्टवेयर श्रेणी में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की टीम- सोलर…
उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बिजनौर ने आज दिनांक 13 दिसम्बर 2025 को जजी…