बिजनौर के विकास भवन प्रांगण में बाटी गई श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों को साइकिले,

🔹बिजनौर जिलाधिकारी रमाकांत पांडे द्वारा बाटी गई साइकिले,

🔹जिले के श्रमिकों से श्रम विभाग में अपना पंजीकरण करा कर शासकीय योजनाओं का लाभ अर्जित करने का किया आह्वान,

Bijnor: जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय द्वारा कल शाम 04ः00 बजे विकास भवन के प्रांगण में सन्ननिर्माण कार्य से संबंधित श्रमिकों की बेटियों को साईकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0पी0सिंह, सहायक श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी महेश चन्द के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी एवं लाभार्थियों के परिजन मौजूद थे,

श्री रमाकांत पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी बालिकाओं को साईकिल उपलब्ध होने की बधाई देते हुए उसका सदुपयोग विशेष रूप से स्कूल आने-जाने के लिए करने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत सन्ननिर्माण कार्य में पंजीकृत श्रमिकों की शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं को शासन द्वारा साईकिल उपलब्ध कराई गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत आज जिले के विभिन्न स्थानों के सन्ननिर्माण कार्य करने वाले पंजीकृत श्रमिकों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में अध्यनरत 20 बालिकाओं श्रम विभाग द्वारा सुगम आवागमन के लिए साईकिलों का वितरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के लिए शासन द्वारा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है

उन्होंने जिले के श्रमिक बन्धुओं का आहवान करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीकरण कराएं।



Report Bijnor express

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago