Categories: बिजनौर

एक्शन में दिखी बिजनौर की नवागत डीएम जसजीत कौर महिला अस्पताल का किया निरीक्षण 6 चिकित्सक और 15 कर्मचारी गैरहाज़िर मिलने पर जारी किया कारण बताओ नोटिस

बिजनौर की नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर पूरे एक्शन में हैं। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और डयूटी के प्रति लापरवाह कर्मचारियों के पेंच कसने की कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी ने आज चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिला चिकित्सालय स्थित महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान 6 चिकित्सक सहित 17 पैरामेडिकल स्टाफ के कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी के निरीक्षण से महिला अस्तपाल में हड़कम्प मच गया निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती महिलाओं से बातचीत की और उनका हाल-चाल पूछा।

इस अवसर पर उन्होंने मरीजों से दवाओं एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में पूछा, जिस पर सभी मरीजों द्वारा निशुल्क सेवाएं, देखभाल एवं दवाइयां का उपलब्ध होना बताया गया। महिला मरीजों द्वारा खाने की गुणवत्ता असंतोषजनक बताए जाने पर उन्होंने खाने की गुणवत्ता की जांच कर मानक के अनुरूप उसमें सुधार लाने के निर्देश दिए।

सीएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) कक्ष का निरीक्षण करते हुए उन्होंने उन्होंने वहां पर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया तथा सीएमएस को निर्देश दिये कि सीएनसीयू में पैरामेडिकल स्टाफ बढ़ाया जाये ताकि नवजात शिशुओं की समुचित रूप से देखभाल की जा सके।

जिलाधिकारी ने दवा भंडार का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और दवाइयां खत्म होने से पूर्व उनकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि मरीजों को अस्पताल के बाहर से दवा न लेनी पड़े।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पताल में सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था अद्यतन एवं सुदृढ़ रखी जाए और किसी भी स्थान पर गंदगी नहीं पाई जानी चाहिए। उन्होंने सीएमएस को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सकों सहित सभी पैरामेडिकल स्टाफ समय पूर्वक उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं ताकि निर्धारित समय में उपस्थित होकर अपने दायित्वों को अंजाम दें।

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने वाले चिकित्सकों में डॉक्टर अभिमन्यु, डॉक्टर अर्षिया, डॉक्टर रोमाना, डॉक्टर कपिल, डॉक्टर सुलेमान एवं डॉक्टर निदा शामिल हैं। जबकि श्रीमती रैनु डाटा ऑपरेटर, स्टाफ नर्सों में सर्वश्रीमती नितेश, रूपाली, पूजा, पल्लवी, प्रिया, सिंधु, कृष्णा अनामिका, डॉली, लक्ष्मी, पूनम, प्रीति, निकिता, सारिका, नीतु एवं अनुराधा शामिल हैं

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ आकिफ अंसारी बिजनौर

© Bijnor Express

admin

Recent Posts

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे नजीबाबाद के मौहल्ला जाफतगंज /हवेलीतला स्थित गोशाला के पीछे पालिका की ओर से…

1 day ago

बिजनौर में बेकाबू ट्रक सड़क किनारे घर में घुसा मकान में सो रहे बुजुर्ग को कुचला बुजुर्ग की हुई मौत

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक व्यक्ति की जान चली गई। रात…

1 day ago