Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने महिलाओं को सशक्त बनाने हेतू मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन ।

बिजनौर क्षेत्र के नजीबाबाद तहसील में क्षेत्रीय समाज सेवी संस्था एंटी करप्शन ब्यूरो एंड वेलफेयर फाउंडेशन ने नजीब दरबार रेस्टोरेंट के सहयोग से महिलाओं को सशक्त करने हेतू महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया।

एंटी करप्शन ब्यूरो वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर व नेशनल चेयरमैन इंजी० विकास कुमार आर्य ने बताया कि आज देश में महिलाओं की स्थिति दयनीय है हालांकि उनके उत्थान के लिए शासन व प्रशासन द्वारा काफी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन वह अभी भी जमीनी स्तर पर पूरी तरह से उतर नहीं पा रहे हैं इसलिए संस्था आने वाले समय में जमीनी स्तर पर जाकर गांव शहरों में महिलाओं के और जागरूक करते हुए उनको उनके अधिकारों से जागरूक करवाएगी।

महिला मिशन शक्ति के इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तहसीलदार राधेश्याम शर्मा व भाजपा क्षेत्रीय मंत्री एडवोकेट हरजिंदर कौर दोनों ने एक मत होकर शासन व प्रशासन द्वारा महिलाओं को सशक्त करने हेतू चलायी जा रही योजनाओं से अवगत कराया वहीं

कार्यक्रम का संचालन करते हुए रंजना सैनी ने बताया कि राजनीति में विराज महिलाओं की भागीदारी 10% से भी कम है ऐसे में महिलाओं को राजनीति में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तोष बाला आर्य ने की व उन्होंने बताया कि बेटी और बेटा दोनों एक समान है जो अधिकार या जो सुविधाएं बेटों को मुहैया करायी जाती है वहीं सुविधाएं माता पिता को अपनी बेटियों को भी उपलब्ध कराने चाहिए तभी महिला सशक्तिकरण संभव हो पाएगा।

कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि निनम शर्मा, मौहम्मद आतिफ, सतबीर व निशीथ एरेन ने भी महिलाओं के अधिकारों को अवगत कराते हुए उनको स्वावलंबी बनने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में इंजी०आसिम सरदार, इमरान शेख़, निनम शर्मा, निशी कुमारी , बुशरा, मुगीसा, ज़ैनब, सविता, निशि, कमलेश प्रजापति, जेपी सिंह, सत्यम, महफूज, नदीम, प्रभात,वाजिद आदि मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे संवाद-दाता अल्ताफ़ रज़ा की रिपोर्ट।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!