Categories: अफजलगढ़

बिजनौर के अफजलगढ़़ में वन विभाग की टीम ने आरा मशीन में छापेमारी कर प्रतिबंधित लकड़ी पकड़ी

बिजनौर के अफजलगढ़ में स्थित संचालित आरा मशीन में प्रतिबंधित लकड़ी की सूचना पर साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार व नगीना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने छापा मारा। मौके से लगभग 35 कुंटल प्रतिबंधित लकड़ी बरामद होने पर आरा मशीन व लकड़ी को सीज किया गया।

सूत्रों का कहना है। साहूवाला वन रेंज सहित नगीना वन रेंज में लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार सरकारी पेड़ों को काटकर जंगलों को खाली किये जाने का खेल काफी समय से खेला जा रहा है। पिकअप गाड़ियां में तिरपाल ढक्कर जंगल से चोरी की गई लकड़ियो को इधर-उधर बेचा जा रहा है। वही लकड़ी माफियाओं से वन विभाग के कुछ कर्मचारी लिप्त बताई जा रहे हैं।

इस मामले में अगर जांच की गई तो कई वन विभाग के कर्मचारियों के चेहरे बेनकाब होंगे। आखिरकार ऊंट किस करवट बैठेगा या आने वाला समय बताएगा। सोमवार की देर रात साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी।

गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा जंगल से लकड़ियां काटकर गाड़ी में अफजलगढ़ की ओर लेकर जा रहें। साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

जिसमें नगीना रेंजर प्रदीप कुमार शर्मा व उनकी पूरी टीम ने छापामारी कर मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह नगर में स्थित नचना नदी के समीप मरहूम इमरान आरामशीन पर छापामारी शुरू कर दी। इस मशीन पर प्रतिबंधित साल,शीशम तथा जामुन की लकड़ी मिलने की किसी ने वन विभाग की टीम को सूचना दी।

इस मौके पर साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार व नगीना वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने सुबह में आरा मशीन में छापा मारा। साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार ने मौके से साल की लकड़ी के 30 गिल्टे,शीशम की लकड़ी के 25 गिल्टे तथा जामुन की लकड़ी के 7 गिल्टे की प्रतिबंधित लकड़ियां बरामद की गई।

प्रतिबंधित लकड़ियां लगभग 35 कुंतल बताई जा रही है साहूवाला वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित लड़कियों की कीमत 60 हजार से 70 हजार रूपये है। आरा मशीन को सीज कर दिया गया है।

इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। इस मामले में बारीकी से जांच की जा रही। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। इस पर वन अधिकारियों ने लकड़ी व आरा मशीन सीज कर दिया। सीज लकड़ी को वन विभाग टीम द्वारा अपने कब्जे में ले ली गई है।

वन क्षेत्राधिकारी साहूवाला जितेन्द्र कुमार ने बताया कि संचालक के परिजनों से आरा मशीन व प्रतिबंधित लकड़ी के कागजात तलब किए गए लेकिन वह नहीं दिखा सके। जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

आरा मशीन संचालक मरहूम इमरान के भाई ज़ुबैर अहमद ने बताया कि सोमवार की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने बगैर बताए लकड़ी लाकर मशीन के समीप डाल दी है। अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया जा रहा है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रंजिशन हमें फंसाया गया है।

उन्होंने वन अधिकारियों से इस मामले की सही जांच कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सूत्रों का कहना है। नगीना रेंज सहित साहूवाला रेंज में लकड़ी माफियाओं द्वारा लगातार सरकारी पेड़ों को काटकर जंगल खाली करने का खेल खेला जा रहा है। लकड़ी माफियाओं द्वारा पिकअप गाड़ी में तिरपाल ढक्कर चोरी की गई लकड़ियो को इधर-उधर बेचा जा रहा है।

वही लकड़ी माफियाओं से वन विभाग के कुछ कर्मचारी लिप्त बताई जा रहे हैं। इस मामले में अगर जांच की गई तो कई वन विभाग के कर्मचारियों के चेहरे बेनकाब होंगे।

आखिरकार ऊंट किस करवट बैठेगा या आने वाला समय बताएगा। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी साहूवाला जितेन्द्र,वन क्षेत्राधिकारी नगीना प्रदीप कुमार शर्मा,वन दरोगा धर्मेन्द्र कुमार तथा वन दरोगा सुनील कुमार राजौरा आदि उपस्थित रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब कुरैशी अफजलगढ़

©Bijnor Express

admin

Recent Posts

बिजनौर के नहटौर निवासी नसदरुद्दीन की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुईं मौत परिजनों मे मचा कोहराम

बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…

6 days ago

बिजनौर की गोशालाओं में भूखे प्यासे हैं गोवंश, अफसर नहीं ले रहे सुध, किसानों ने घेरा सीवीओ कार्यालय

🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…

6 days ago

तू तो भिखारी है, जूता चुराई में 50 हजार मांगे, 5000 दिए तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और उसके परिवार को पीटा

बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…

1 week ago

आसपा ने शूरू की 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी नजीबाबाद मे मीटिंग का हुआ आयोजन

बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…

1 week ago

नजीबाबाद के इन दो बैंको की हठधर्मिता के बीच फंसी बुजुर्ग महिला ग्राहक पूरा परिवार झेल रहा प्रताड़ना

बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…

3 weeks ago