बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम भज्जवाला में स्थित एक फ्रेन्ड्स पैलेस वैंकट हाॅल में सहकारी गन्ना विकास समिति अफजलगढ़ की वार्षिक सामान्य निकाय की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समिति द्वारा गत वर्ष की बैठक की कार्रवाई की पुष्टि करने पर विचार-विमर्श किया गया समिति के वर्ष 2023-24 के संतुलन पत्र के अनुमोदन करने पर विचार माह फरवरी 2025 के समितियां में अनुमोदन करने पर विचार किया गया
समिति के वर्ष 2024- 25 के आय व्यय एवं प्रस्तावित बजट 2025-26 की स्वीकृति करने पर विचार किया गया। डीएम बिजनौर द्वारा अफजलगढ़ समिति कार्यालय बिक्री खाद गोदाम निर्माण हेतु निःशुल्क आवंटित की गई भूमि में बाउंड्री वॉल कार्यालय भवन खाद गोदाम एवं आवासीय भवन निर्माण इत्यादि समस्त नवनिर्माण कार्य करने पर विचार किया गया।
समिति परिक्षेत्र की चीनी मिल अफजलगढ़ द्वारा पेराई सत्र 2024-25 में की गई गन्ना आपूर्ति गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान के भुगतान की समीक्षा करने पर विचार किया गया। बैठक में कृषकों की मांग के अनुरूप उर्वरक कीटनाशक दवाइयां कृषि यंत्र कृषि रक्षा यंत्र एवं पाइप मांगने पर विचार किया गया।
पेराई सत्र 2024-25 में बनाए गए नए सदस्यों के अनुमोदन पर विचार किया गया। समिति परिक्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा समस्त इच्छुक गन्ना कृषकों को उचित दर पर प्रेस नोट उपलब्ध कराने पर भी विचार किया गया।
बैठक के दौरान कुल आय 80982379.00 जबकि कुल आय 69819783.00 विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफजलगढ़ विश्वामित्र पाठक द्वारा वसंत कालीन गन्ना बुवाई प्रजापति CO-0238 के विस्थापन गन्ने के रोग एवं कीटों से बचाव,बीज एवं भूमि उपचार तथा नई प्रजातियों की बुवाई के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन मलकीत सिंह ने कहा कि सोसायटी किसानों की है। सभी किसान भाईयों से सोसायटी को सहयोग करना का आह्वान किया। बैठक की अध्यक्षता समिति के चेयरमैन मलकीत सिंह तथा संचालन सचिव साहब सिंह सत्यार्थी ने किया
इस मौके पर द्वारिकेश शुगर मिल के अध्यासी एसपी सिंह के आलावा ब्लॉक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफजलगढ़ विश्वामित्र पाठक, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष खेल सिंह राजपूत,गन्ना महाप्रबंधक डॉ रजनीश कुमार,गन्ना महाप्रबंधक स्योहारा अनिल सिंह,समिति के उप चेयरमैन संजीव कुमार,समिति के संचालकगन्ना महाप्रबंधक डॉ रजनीश कुमार,गन्ना महाप्रबंधक स्योहारा अनिल सिंह, मनोज कुमार चौहान, सरदार दलजीत सिंह,सतनाम सिंह,रवैल सिंह,कपिल कुमार,वीरेंद्र सिंह,पूर्व चेयरमैन सुरेशचंद्र गहलौत,पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र सिंह,प्रधान कपिल कुमार,पूर्व प्रधान नत्थू सिंह,डायरेक्टर चंद्रप्रकाश सिंह,भाजपा नेता अनिल नारायण, संदीप महेश्वरी,पूर्व प्रधान मास्टर पूरन सिंह,प्रवेश चौहान,डायरेक्टर सतनाम सिंह,कुंदन सिंह,संजीव कुमार तथा किसान तुलाराम सैनी सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ अफजलगढ़ से शुऐब कुरैशी की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express
बिजनौर में नहटौर के गांव सदरुद्दीन नगर निवासी युवक अयान की दिल्ली में हार्ट अटैक…
🔸फीना गोशाला में गोवंशों की दयनीत हालत देख किसानों सीवीओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन बोले…
बिजनौर में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़मलपुर में जूता चुराई की रस्म को लेकर…
बिजनौर में नजीबाबाद के हर्षवाडा मे असपा की मीटिंग का आयोजन किया गया जीशान अंसारी…
आवास विकास बिजनौर में दो युवा मित्रों ने जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई…
बिजनौर के थाना क्षेत्र नजीबाबाद के कटरा चेतराम निवासी नमन गुप्ता के द्वारा प्रेस को…