बिजनौर के अफजलगढ़ थाने का पूर्वी एसपी धर्म सिंह मार्छाल ने स्थानीय थाने का अर्धवार्षिक वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व एसपी ने अभिलेखों की जांच करने के साथ ही शस्त्रों को भी देखा।
वहीं पूर्वी एसपी के निरीक्षण से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा रहा। निरीक्षण के दौरान सब ठीक मिलने पर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा की पीठ थपथपाई
रविवार को देर शाम पूर्वी एसपी धर्म सिंह मार्छाल ने स्थानीय थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष व अभिलेखों की जांच करने के साथ ही पुलिस कर्मियों की बीट बुक की भी जांच की।
उन्होंने शस्त्रों को भी देखा। पूर्वी एसपी धर्म सिंह मार्छाल ने थाने पर तैनात सभी दारोगाओं को शीघ्र लंबित विवेचना को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पूर्वी एसपी ने थाने के मैस व शौचालय सहित साफ सफाई को देखा। इस दौरान थाने के विभिन्न मामलों के बारे में थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा से जानकारी ली।
हथियार मालखाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर लैग गार्ड, सुरक्षा कवच व हैलमेट पड़े देखे, जिस पर उन्होंने सभी जवानों को किसी तरह उपयोग किया जाता की जानकारी ली।
इस दौरान थाने में पुलिस के द्वारा महिनों से जब्त पड़े वाहनों की भी जानकारी ली। वहीं थाने में साफ सफाई के साथ स्वच्छ वातावरण की सहराना की। थाने में आने वाली सभी परिवादियों से सालीनता से उनकी समस्या सुनकर उनका सही समाधान करने की बात कही।
वहीं अधीनस्थ कर्मचारियों कानून व्यवस्था के टिप्स बनाएं। इस अवसर पर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा के आलावा एसएसआई श्रीपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज सुमित राठी,एसआई नरेश कुमार,एसआई शिवा कुमार आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ अफजलगढ़ से शुऐब क़ुरैशी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…