बिजनौर में हाईवे किनारे मिला मजदूर का शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बिजनौर के थाना क्षेत्र अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव आलमपुर गांवड़ी के पास नेशनल हाइवे किनारे एक 22 वर्षीय मजदूर युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान मनु कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र पुन्नी सिंह निवासी गांव जाफराबाद थाना रेहड़ के रूप में की। वही मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने किसी वाहन की चपेट में आने की आशंका जताई है।

गौरतलब है कि रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव जाफराबाद निवासी पुन्नी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर शाम उसका पुत्र मनु कुमार बहुत जल्दी में गांव के ही युवक के साथ मेला देखने ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सुरजननगर जा रहा था। जब परिजनों ने मालूम किया तो जल्दी जल्दी में बस मेला देखने जा रहा हूं कहकर चला गया।

मृतक मनु अपने दोस्त के साथ मेला देखने गांव सुरजननगर में चला गया। शनिवार की देर रात गांव आलमपुर गांवड़ी के नजदीक एक 22 वर्षीय युवक सड़क किनारे 112 पुलिस को पड़ा मिला तो पुलिस ने युवक को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वही देर रात जब युवक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे फोन किया तो उसके मोबाइल फोन पर पुलिस ने सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने की बात कही और सूचना मिलने पर परिजन सीएचसी पहुंचे और मृतक मनु की शिनाख्त की पुलिस ने परिजनों से मनु कुमार के बारे में जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया।

इस दौरान मृतक का रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। वही मृतक दो माह पूर्व गांव राजपुर निवासी राकेश कुमार की शहद फैक्ट्री में नौकरी करता था। फिलहाल गांव जाफराबाद में मजदूरी कर अपने परिजनों के साथ गांव में ही रह रहा था। मृतक अपने पीछे पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गया है।

उधर थानाध्यक्ष पुष्कर सिंह मेहरा ने बताया कि मृतक मनु पैदल था किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार घायल कर दिया था। जिसकी मृत्यु हो गई है। मृतक के शरीर पर खरोंच व सिर में भी चोट के निशान मिले हैं।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता लग पायेगा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ शुऐब कुरैशी अफजलगढ़

©Bijnor express

admin

Recent Posts

बिजनौर में गले में टॉफी फंसने से ढाई साल के बच्चे की मौत।

जनपद बिजनौर के नहटौर गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की टाफी गले…

3 hours ago

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

2 weeks ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

2 weeks ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago