▪️सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत । परिजनों ने सड़क पर बैठकर की गिरफ्तारी की मांग!
▪️प्राइवेट बस ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा युवक की हुई मौत
पहली सड़क दुर्घटना थाना अफजलगढ क्षेत्र के भूतपुरी-जसपुर रोड पर शेरगढ़ तिराहे के पास हुई जहाँ एक प्राइवेट बस व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार मनीष कुमार(45 वर्ष) पुत्र रामकुमार व सोमपाल पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम सादाबाद थाना शेरकोट गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुॅची स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को इलाज हेतु सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया है। जंहा पर चिकित्सकों द्वारा मनीष उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया तथा घायल सोमपाल उपरोक्त को जिला अस्पताल बिजनौर रेफर किया गया है।
स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृत होने की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क के किनारे खंती में पलट गई, बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई है जोकि अपना इलाज कराने हेतु स्वयं ही प्राइवेट अस्पताल चले गए। कानून एवं यातायात व्यवस्था की कोई समस्या नही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है
वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना थाना अफजलगढ़ के भगतावाला के समीप हुई जहाँ सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी।पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।मौत गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाकर गिरफ्तारी की मांग की।
हर्रावाला निवासी जयपाल के अनुसार उसका पुत्र अमित 22वर्ष वेल्डिंग का काम करता था जिसके लिए उसे इधर उधर जाना पड़ता था बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे अमित गांव जाब्तानगर से वेल्डिंग का काम करके वापस लौट रहा था। तभी गांव भगतावाला में केएसबीडी विधालय के नजदीक अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी
राहगीरों की सूचना पर पुलिस उसे एम्बुलेंस से उसे पीएचसी कासमपुरगढ़ी ले गयी जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसओ सुदेशपाल सिंह ने बताया की मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।
अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट
© Bijnor Express
जनपद बिजनौर के नहटौर गांव चक गोवर्धन में एक ढाई वर्षीय बच्चे की टाफी गले…
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की एक आवश्यक बैठक प्रभात वेंकट हाल नजीबाबाद कोटद्वार…
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…
बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…
🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…