Bijnor Express

instagram follow

बिजनौर के अफजलगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत

▪️सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत । परिजनों ने सड़क पर बैठकर की गिरफ्तारी की मांग!

▪️प्राइवेट बस ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा युवक की हुई मौत

पहली सड़क दुर्घटना थाना अफजलगढ क्षेत्र के भूतपुरी-जसपुर रोड पर शेरगढ़ तिराहे के पास हुई जहाँ एक प्राइवेट बस व मोटरसाइकिल के बीच एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार मनीष कुमार(45 वर्ष) पुत्र रामकुमार व सोमपाल पुत्र रमेश सिंह निवासी ग्राम सादाबाद थाना शेरकोट गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुॅची स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को इलाज हेतु सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया है। जंहा पर चिकित्सकों द्वारा मनीष उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया तथा घायल सोमपाल उपरोक्त को जिला अस्पताल बिजनौर रेफर किया गया है।

स्थानीय पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा उपरान्त पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। मृत होने की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया दुर्घटनाग्रस्त बस सड़क के किनारे खंती में पलट गई, बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई है जोकि अपना इलाज कराने हेतु स्वयं ही प्राइवेट अस्पताल चले गए। कानून एवं यातायात व्यवस्था की कोई समस्या नही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है

https://youtu.be/UVia0jQIsQc
सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत । परिजनों ने सड़क पर बैठकर की गिरफ्तारी की मांग।

वहीं दूसरी सड़क दुर्घटना थाना अफजलगढ़ के भगतावाला के समीप हुई जहाँ सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी।पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।मौत गुस्साए परिजनों ने सड़क पर लगाकर गिरफ्तारी की मांग की।

हर्रावाला निवासी जयपाल के अनुसार उसका पुत्र अमित 22वर्ष वेल्डिंग का काम करता था जिसके लिए उसे इधर उधर जाना पड़ता था बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे अमित गांव जाब्तानगर से वेल्डिंग का काम करके वापस लौट रहा था। तभी गांव भगतावाला में केएसबीडी विधालय के नजदीक अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी

राहगीरों की सूचना पर पुलिस उसे एम्बुलेंस से उसे पीएचसी कासमपुरगढ़ी ले गयी जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।एसओ सुदेशपाल सिंह ने बताया की मृतक के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

प्राइवेट बस ने मोटर साइकिल सवार को रौंदा युवक की हुई मौत

अफजलगढ़ से हमारे संवाददाता संगम चौहान की रिपोर्ट

© Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714