Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे के वजन की जाॅच कर अतिकुपोषित बच्चो को समय से एनआरसी में एडमिट कराते हुए समस्त सुविधाऐं उपलब्ध कराए : डीएम रमाकान्त पाण्डेय

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त आंगनबाडी केन्द्रो पर पोषण वाटिका का निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे का वजन जाॅच लिया जाये और अतिकुपोषित बच्चो को समय से एनआरसी में एडमिट कराते हुए समस्त सुविधाऐं उपलब्ध करायी जाये। उन्होने कहा कि एनिमिया मुक्त भारत के लिए सरकार कटिबद्व है जिसके लिए सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में आयरन युक्त दवाईयाॅ उपलब्ध कराई गयी है, ताकि गभर्वती महिलाओं को आयरन की कमी न हो सके। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुए एनिमिया के लिऐ जो दवाईयाॅ उपलब्ध है उन्हे गर्भवती महिलाओं में समय से बटवाना सुनिश्चित करे।

जिलाधिकारी श्री पाण्डेय आज दोपहर 12ः00 बजे स्थानीय विकास भवन के सभागार में विकास कार्याें, जिला स्वच्छता समिति, कन्या सुमंगला योजना एवं जिला पोषण समिति की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत जनपद में जन्म लेनी वाली कन्याओं का आवेदन और उनका टीकाकरण पूरी गुणवत्ता के आधार पर कराना सुनिश्चित करे। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करे ताकि जनपद की कन्याओं को इस येाजना का लाभ समय से मिल सके।

उन्होने कहा कि राज्य सरकार की मन्शा है कि विकास कार्यांे एवं योजनाओं का भरपूर लाभ नागरिकों को उपलब्ध कराया जाए और यह तभी सम्भव है, जब कार्य पूरी गुणवत्ता और मानक के अनुरूप सम्पादित किए जाएं और किसी भी स्तर पर उनमें अनियमित्ता न होने पाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास योजनाओं को समयबद्वता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें और कार्य की गुणवत्ता को प्राथमिता दें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे है, उन्हे जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होनंे कहा कि शासन विकास के प्रति गम्भीर और संवेदनशील है तथा विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है और प्रदेश को विकसित प्रदेश की श्रेणी में लाने के लिए कटिबद्व है। अतः कोई भी अधिकारी विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष लापरवाही न करें और सभी कार्यो को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने सभी अधिकारियांे को सचेत करते हुए कहा कि शासन की मंशा इसके अलावा और कुछ नहीं है कि शासकीय योजनाअेां को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए और उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे। उन्हेांने कहा कि शासन की दृष्टि में सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने सभीे विकास कार्यो व प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों, योजनाओं की गहनता से समीक्षा कर संबंन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, परियोजना निदेशक वीपी श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!