Bijnor: रोडवेज बस व कार की टक्कर, जोरदार टक्कर मे कार सवार 2 लोगों की मौके पर मौत, मौके पर पहूंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
धामपुर डिप्पो की बस का चालक फरार बताया जा रहा है हो गया, वहीं धामपुर पुलिस ने जांच शूर कर आगे की कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी हैं,
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पर्खच्चे उढ़ गए वहीं बस की हालत देकर अंदेशा लगाया जा रहा है कि बस ड्राइवर भी घायल हो गया है