Bijnor Express

बिजनौर के मंडावली में दुष्यंत त्यागी स्मृति द्वार का नव निर्माण का उद्घाटन

◾ग्राम राजपुर नवादा निवासी दुष्यंत त्यागी स्मृति द्वार का नव निर्माण उद्घाटन ।

◾नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार के द्वारा पूजन करने के बाद ईट धरकर निर्माण शुरू किया ।

Bijnor के मंडावली क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा निवासी दुष्यंत त्यागी स्मृति द्वार का नव निर्माण उद्घाटन नजीबाबाद ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार के द्वारा पूजन करने के बाद ईट धरकर निर्माण शुरू किया गया मंडावली नागल मार्ग पर सेंट मेरिज के सामने राजपुर नवादा मार्ग पर हुआ नव निर्माण उद्घाटन किया गया ।

स्मृति द्वार का नव निर्माण उद्घाटन

मंडावली क्षेत्र के राजपुर नवादा निवासी कवि दुष्यंत त्यागी हिंदी या उर्दू का संगम से कविता लिखी है जो आज पूरे देश में गूंज रही है स्मृति द्वार प्रशासन की ओर से करीब 4 लाख की लागत से पुनः निर्माण होगा यह स्मृति द्वार पहले भी बना था लेकिन दूरी अधिक होने के कारण गिर गया था ।

पूजन करने के बाद ईट रखते हुए

2 सप्ताह पूर्व क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से कवि दुष्यंत त्यागी स्मृति द्वार बनवाने की मांग की थी जिसको लेकर उप जिलाधिकारी ने पुनः निर्माण कराने के आदेश दिए थे जिसको लेकर आज ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार सहित क्षेत्रीय ग्रामीण अमन त्यागी रविंद्र सिंह मनोज कुमार राकेश त्यागी रविंद्र सिंह शतीस त्यागी सुनील त्यागी आलोक त्यागी अतुल त्यागी पकज त्यागी आदि मौजूद रहे ।

ब्लाक प्रमुख अवधेश कुमार सहित क्षेत्रीय ग्रामीण

मंडावली से अब्दुल रहमान अल्वी की रिपोर्ट

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!