Edited By : बिजनौर एक्सप्रेस , Bijnor, UP | Updated : 17 अगस्त , 2021
आज 15 अगस्त को विज़न कॉलेज नजीबाबाद में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री मौ अय्यूब की अध्यक्षता में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया , जिसमें कॉलेज के छात्र / छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
सर्वप्रथम कॉलेज के मुख्य अतिथि श्री नफीस खान ने ध्वजारोहण किया , तत्पश्चात कॉलेज की छात्राएं गुलनाज़ , रिस्बा महक एवं सूफिया हनीफ ने राष्ट्रगान गाया । कॉलेज की छात्रा लाइबा नूर एवं सूफिया हनीफ के संचालन में देशभक्ति से ओत – प्रोत रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ जैनब परवीन एवं रिस्बा महक के द्वारा विज़न एन्थम गाकर किया गया ।
कॉलेज के छात्र / छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर कॉलेज परिसर को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया । जिसमें मौ अजहरूद्दीन , मौ मुज्ज़मिल , गुलनाज़ , मौहसीना परवीन तथा सारिम अली ने देशभक्ति के गीत गायें ।
सूफ़िया हनीफ और अरशुमा परवेज़ ने अपने भाषण के माध्यम से भारत को आजादी कैसे मिली बताया तथा उसकी महत्ता को समझाया । जैनब परवीन ने जिन लोगो ने कोरोना में अपनों को खोया है उनके दर्द को साझा किया तथा डॉक्टर , फार्मेसिस्ट एवं पैरामेडिकल स्टाफ की जिम्मेदारियों तथा उनके काम के जज्बें को अपनी कविता के माध्यम से सलाम किया ।
रिस्बा महक ने देशभक्ति पर कविता सुनाकर परिसर के वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया । अन्त में कॉलेज के अध्यक्ष श्री मौ 0 अय्यूब ने छात्र / छात्राओं तथा कॉलेज के पूरे स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा आजादी की महत्ता को समझाया । तथा साथ ही साथ छात्र / छात्राओं को इस वर्ष के होने वाले ऑनलाइन एग्जाम के लिए जागरूक किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय निरिक्षक मौ अनीस अहमद , अस्सिटेन्ट प्रो मौ असकरी , अर्जुन सिंह प्रजापति तथा अन्य स्टाफ मौ इल्यास ( मोनू ) , गुफरान काजी , रियाज़ अहमद ( एड ० ) , डॉ 0 सन्दीप कुमार , डॉ शान इलाही , अनम परवीन , समीना परवीन , मौ . अनवर , अंकुश राजपूत , मोनू कुमार शर्मा , दीपक , मौ ० यामीन , बाबुराम , सुनील कुमार तथा मौ उजैफ का विशेष सहयोग रहा ।
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग की एक आवश्यक बैठक प्रभात वेंकट हाल नजीबाबाद कोटद्वार…
जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…
बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…
🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…
Bijnor: नहर में नहाने गए तीन युवकों में से दो युवकों की पानी में डूबकर…