बिजनौर में जिला पंचायत सदस्य चुनाव सपा-रालोद का हुआ गठबंधन

🔹बिजनौर में विपक्ष के चक्र वियूह में फसेंगी बीजेपी, सपा 41 रालोद 11 सीटो पर लड़ेगी,

बिजनौर जिले में हुआ सपा, रालोद का हुआ गठबंधन सपा, रालोद दोनो मिलकर लड़ेंगे जिला पंचायत सदस्य का चुनाव, जिले की कुल 56 सीटों में से सपा 41 पर और रालोद 11 सीटो पर किये उम्मीदवार घोषित । जिले की  बाकी बची 4 सीटों को किया फ्री इन सभी चारो सीटो पर लड़ रहे है किसान यूनियन के उम्मीदवार

विपक्षी दल रालोद,सपा और कई किसान संगठनों ने यूपी की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को पँचायत चुनाव में झटका देने की पूरी तैयारी कर चुका है बिजनौर जिले में आज सपा ,रालोद ने गठबन्धन कर लिया है

आज जिले की 56 जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को मिलकर लड़ने की रणनीति बनाई है आज दोनो दलों के नेताओ ने प्रेस वार्ता कर अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने 41 और रालोद ने 11 जिला पंचायत सीटो पर अपने अपने उम्मीदवार घोषित किये है इतना ही नही 4 सीट फ्री छोड़ दी है इन सभी चार सीटो पर किसान संगठन के नेता चुनाव लड़ रहे है

बिजनौर जिले में किसान यूनियन का बहुत दबदबा है और जाट बाहुल्य होने के कारण बीजेपी को झटका लग सकता है रालोद और सपा नेताओं का कहना है कि ये पँचायत चुनाव हमारे लिए सेमीफाइनल की तरह है और इस चुनाव को जीतने के लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी से सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन स्वामी ओम वह रालोद से जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी व प्रवीण सिंह देशवाल आदी लोग मौजूद रहे,

बिजनौर से तुषार वर्मा की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

Aasid Aasid

Recent Posts

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

Reported by: विकास आर्य | Edited by : Bijnor Express | मुरादाबाद|उत्तर प्रदेश।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी,…

2 days ago