Bijnor Express

बिजनौर में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं पर यूवाओ की मेहनत रंग लाई, ट्विटर पर हैसटैग के बाद हुए बड़े फेरबदल,

🔹9 सीनियर डॉक्टरों समेत 2 PCS अधिकारियों का तबादला,

🔹बिजनौर ADM प्रशासन की शिकायत पहुँची लखनऊ,

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के लापरवाही के चलते योगी सरकार के अपर मुख्य सचिव गोयल मोहन प्रसाद द्वारा यूपी के 9 उच्च अधिकारियों को किया ट्रांसफर

विगत पिछले कई दिनों से जिला बिजनौर की समस्त स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ गयी थी, बिजनौर जिले के पत्रकारों/सोशल एक्टिविस्ट व नेताओं सभी ने बिजनौर सीएमओ की शिकायत की, सोशल मीडिया पर #SusspendBijnorCMO भी चलाया जा चुका है।

🔹अपरआयुक्त प्रयागराज PCS भगवानशरण को ADM प्रशासन बिजनौर के पद पर भेजा

डाॅ ज्ञान चंद

ज़िले के सभी व्यक्ति सीएमओ डॉ विजय यादव से नाराज थे क्योंकि उनका मरीजों के प्रति उदासीनता व व्यवहार बहुत खराब था।

सूत्रानुसार डॉ विजय यादव का 31 मई को रिटायरमेंट था व दिग्गज नेताओं के सम्बंध में रहते थे जिसकी वजह से उन्होंने बिजनौर की जनता को दरकिनार कर दिया, जिसका खामियाजा उनको सोनभद्र जाकर चुकाना पड़ा।

अब बिजनौर के नए सीएमओ डॉ विजय कुमार गोयल को बनाया गया है। डॉ विजय कुमार गोयल वर्तमान में मुरादाबाद के जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे।

🔹सुत्रो के अनुसार ट्विटर पर चले हैसटैग ने खोली आला अधिकारियों की आँखें

अब उनको जिला बिजनौर की स्वास्थ्य विभाग की कमान सौंपी गई है। अब देखना ये होगा बिजनौर की जनता के लिए नए सीएमओ के रूप में मिलें डॉ विजय कुमार गोयल स्वास्थ्य सेवाओं को कितना दुरुस्त कर पाएंगे। इन्ही के साथ बिजनौर सीएमएस डॉ ज्ञान चंद का भी ट्रांसफर बाँदा जिले में हो गया है

आप को बता दें कि ट्विटर पर बिजनौर के ट्विटर युजरो द्वारा #suspendcmobijnor और #BijnorNeedOxygen हैसटैग चलाया गया था जो काफ़ी वायरल हुआ हैसटैग के साथ-साथ जनपद के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी टैग किया गया था

ट्विटर एक्टिविस्ट और बिजनौर एक्सप्रेस परिवार के सदस्य zaidu Sabbag अपने एक ट्विट में लिखा था कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश और भारत में शासित है लेकिन देखो कार्यकर्ता भी बोल रहे उनके सामने 12 लाशें जा चुकी है लेकिन CMO बिजनौर रिपोर्ट में लिखता शून्य @myogiadityanath जी क्या ऐसे ही चलेगा अब ? बता दें कि zaidu Sabbag द्वारा किये गये ट्विट काॅफी वायरल हो रहे हैं इनके ट्विट को कई बड़े ट्विटर हैंडल ने भी री ट्विट किया है,

वहीं बिजनौर की समाज सुधारक ट्विटर टीम ने इस हैसटैग में अपना भरपूर योगदान दिया जिसमें जनपद के सभी बड़े ट्विटर युजर मौजूद हैं,

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!