Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।
बुधवार को दिन दहाड़े यहां नगीना रोड़ पर आईटीआई के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मृतक परिवार का इकलौता चिराग था।
नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम मोमला निवासी नीरज कुमार बड़े किसान हैं। वे प्रोपर्टी का भी काम करते हैं। फिलहाल नीरज कुमार का परिवार नगीना रोड पर शहर से सटे ग्राम गढ़ी में रहता है। नीरज कुमार जी का 21 वर्षीय पुत्र आशु अहलावत दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कर रहा था।
बताया जाता है कि, आशु जनपद में मोबाइल फोन का बड़ा शोरूम खोलने की भी प्लानिंग कर रहा था। वह कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से घर आया था। बुधवार की शाम को करीब चार बजे वह घर से बिजनौर जाने के लिए निकला था। परिजनों के अनुसार आशु ने देर साय करीब सात बजे अपने दोस्त आर्यन को फोन करके चीनी मिल की तरफ बुलाया था।
आर्यन वहां पहुंचा तो आइटीआई के पास सड़क किनारे आशु खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। वहां उसके दोस्त रिकांक्षु और हैप्पी भी थे। लोग यह भी कह रहे हैं कि, वहां ग्राम आदमपुर निवासी बब्ले व उसका एक रिश्तेदार आलोक भी मौजूद थे।
आर्यन को देखकर वे वहां से भाग गए। आशु को खून से लथपथ देख आर्यन ने उसके परिजनों को सूचना दी। आशु को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशु की कनपटी में गोली लगी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कम्प मच गया।
एसपी नीरज कुमार जादौन, एसएसपी सिटी संजीव वाजपेयी व सीओ सिटी अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। एसपी नीरज कुमार जादौन जी ने घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, हत्याकांड में शामिल एक युवक शराब पीकर झगड़ा करने का आदी है। आशु के एक साथी का उक्त युवक के साथ रहने वाले आलोक नामक युवक से विवाद चल रहा था। यह विवाद करीब एक वर्ष पूर्व कबड्डी को लेकर हुआ था।
बुधवार की शाम को दोनों पक्ष फैसले के लिए आए थे। फैसले में आशु को भी बुलाया गया था। वहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और इसी कहासुनी में आशु की हत्या कर दी गई।
आशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। आशु को फिटनेस का शौक था। वह रोज जिम जाता था। घटना के समय उसके माता-पिता हरिद्वार में एक शादी में गए हुए थे। उन्हें वहीं घटना के बारे में बताया गया।
ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress
https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…