जलालाबाद के ब्रिज पर कल शाम सड़क दुर्घटना में बाईक सवार घ्याल हो गए जिसमे एक कि हालत गंभीर बताई जा रही है बाइक सवार दो लोग थे डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते दिल्ली रेफर कर दिया।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/10/Screenshot_20201003-025403-1.jpg)
एक युवक का नाम अंकित और दूसरे का नाम रिजवान बताया जा रहा है, दोनो ही जलालाबाद के निवासी है जिसमे रिज़वान नाम के लड़के के पैर मैं गंभीर चोटें आई है तथा अंकित नाम के लड़के को मामूली चोट आई।
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201002-WA0061.jpg)
जलालाबाद के मोहल्ला गुलज़ार नगर निवासी रिज़वान सुलेमानी नजीबाबाद से अपने घर आ रहा था जलालाबाद फ्लाई ओवर पर अचानक सामने से आ रहे ट्रक से रिजवान की बाईक चपेट में आ गई । आनन फानन में रिज़वान को नजीबाबाद के आज़ाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया । जहाँ उसकी हालत चिंता जनक बताते हुए डॉ० ने दिल्ली रेफर कर दिया ।
बिजनौर एक्सप्रेस “खबर सबसे पहले”