बिजनौर के गंगा बैराज पर मनाया वैटलैंड डे

जिला बिजनौर में मंगलवार को जिला गंगा समिति के तत्वाधान में वन विभाग बिजनोर के सहयोग से गंगा बैराज बिजनोर के शीशमहल परिसर में विश्व आर्द्र भूमि दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला अधिकारी रमाकांत पांडेय , मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह , पुलिस अधीक्षक डॉ0धर्मवीर सिंह, प्रभागीय वन अधिकारी डॉ0 एम0 सेम्मारन, जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल, समाज कार्य विभागध्यक्ष डॉ0 गोपाल स्वरूप सिंह , सह-अध्यापक डॉ अमित राजपूत उपस्थित रहे। प्रभागीय वन अधिकारी डॉ0 एम0 सेम्मारन ने विश्व आर्द्र भूमि दिवस के सम्बंध में बताते हुए दिवस की महत्ता व वेटलैंड के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी साथ ही मुख्य विकास अधिकारी , व पुलिस अधीक्षक ने भी जनपद बिजनोर के 46 गंगा ग्रामो गंगा को स्वच्छ , निर्मल ,अविरल बनाने के लिए आयोजित गतिविधियों के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते जैविक खेती के लाभ के सम्बंध में जागरूक किया।

कृष्णा कालेज बिजनोर के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा नदी को स्वच्छ ,निर्मल व अविरल बनाने के लिए सन्देश दिया साथ ही कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा नारा लेखन, पेंटिग प्रतियोगीता, व निबंध प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया जिसमें अतिथियों द्वारा सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने गंगा दूतो द्वारा ग्रामीण स्तर पर आयोजित गतिवोधियो के सम्बंध में अवगत कराते हुए एकवर्षीय प्रगति आख्या की रिपार्ट जिला अधिकारी रामकांत पांडेय के समक्ष प्रस्तुत की व जिला अधिकारी ने रिपोर्ट देखते हुए कार्यो की सराहना की। जिला अधिकारी रमाकांत पांडेय ने अपने सम्बोधन में मानो तो मैं गंगा माँ हु न मानो तो बहता पानी पंक्तियों से उपस्थित सभी युवा/युवतियों को प्रकृति के साथ समय बिताने व गंगा को स्वच्छ ,अविरल व निर्मल बनाये रखने हेतू आह्वान किया। प्रभागीय वन अधिकारी ने उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देते हुए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल द्वारा किया गया।

Aasid Aasid

Recent Posts

जलालाबाद के अफ्फान राईन ने 15 साल की उम्र में कुरआन मजीद हिफ़्ज किया।

जनपद बिजनौर की तहसील नजीबाबाद की नगर पंचायत जलालाबाद के यामीन राइन के 15 वर्षीय…

1 week ago

बिजनौर से फिर से तीन लड़कियां हुई गायब।

बिजनौर से तीन लड़कियां हुई गायब। तीनों सहेलियों के गायब होने से मची अफरातफरी। तलाशने…

1 week ago

टीएमयू के कुलाधिपति को फिर अयोध्या आने के लिए मिला आमंत्रण

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र- ट्रस्ट की ओर से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री…

2 weeks ago

ख़बरदार पाकिस्तान, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजनौर के मुसलमान

🔸नजीबाबाद मे आज़ाद समाज पार्टी ने निकाला केंडल मार्च पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए…

7 months ago