बिजनौर के नजीबाबाद में स्तिथ विश्व प्रसिद्ध दरगह ए आलिया नजफ ए हिन्द का सीओ व एसडीएम ने इन्तेजाम और सुरक्षा को लेकर दौरा किया 26 मई से शुरु होने वाली विश्व विख्यात दरगह ए आलिया नजफ ए हिन्द जोगीरमपुरी की ऐतिहासिक सालाना मज़ालिसों की तैयारी पूरी हो गई है उपजिलाधिकारी नजीबाबाद व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया इन्तेजाम और सुरक्षा को लेकर दरगाह का दौरा किया
इस बार दरगहे आलिया हिंदुस्तान की सभी दरगाहों का जैसे अजमेर, कलियर शरीफ, किछोछा, देवा, निजामुद्दीन , माखनपुर, बरैली के सज्जादा नशीनो का प्रतिनिधित्व करेगी. इस वर्ष ऐसे बड़े बड़े बुज़ुर्ग उल्लेमाओ का बयान होगा जिन को लोग सुनना चाहते हं और पसंद करते हं, सभी विद्वान उच्च शिक्षा, टेक्नोलॉजी और आपसी भाईचारा देश की खुशहाली और तरक्की के ऊपर बयान करेँगे।
आप को बता दे की 26 मई से शुरू होने वाली सालाना मजलिसे में इस वर्ष मौलाना कल्वे जव्वाद, कलबे रुशेद,मौलाना मिर्ज़ा शफ़ीक़, मौलाना शब्बीर वारसी, मौलाना शबाब नक़वी, मौलाना इरशाद अब्बास, मौलाना मज़ाहिर हुसैन मौलाना सज्जाद हुसैन आदि उल्मा मजलिसो को सम्बोधित करेंगे।
इस अवसर पर दरगाह प्रशासक डॉ हबीब हैदर और उनके सहयोगी अस्करी आब्दी भुट्टू और सलमान हैदर आशी ने अधिकारियो को दरगाह के परिसर का भ्रमण कराया और व्यवस्था देखी व उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने पीडब्लयू के अधिशासी अभियंता, ईओ नजीबाबाद व अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
जिले के विख्यात इतिहासकार तैय्यब अली लिखते हैं कि बिजनौर नजीबाबाद के करीब जोगीरम्पुरी सादात मुस्लिम अकीदत की वह पाकीजा जगह जहां हजरत अली घुड़सवारी दस्ते के साथ यहां पहुंचे थे #दरगाह_ए_आलिया नज्फे हिन्द दरगाह लगभग 400 साल पहले सैयद राजू मुगल बादशाह औरंगजेब के जुल्म से बचने के लिए यहाँ के घने जंगलो में आकर मौला अली से दुआ किया करते थे, दुआ के दौरान सैयद राजू ने हजरत अली को मदद के लिए पुकारा था सैय्यद राजू या अली या अली का वजीफा करते रहते थे अली से अपनी हिफाजत के लिए रात-दिन दुआएं मांगते थे
एक दिन सैय्यद राजू को पेड पर छुपने को मजबूर होना पड़ा संयोग से उसी दिन घुड़सवारी दस्ता जंगल में आ पहुंचा दस्ते के नौजवानो के चेहरे पर तेज व हाथ में अलम था सभी घुड़सवार नकाबपोश थे
जंगल के काम कर रहे एक ब्राह्मण किसान से दस्ते के घुड़सवारो ने सय्यद राजू की जानकारी ली नौजवान ने कहा कि सय्यद राजू के अलावा किसी को भी इस बात की भनक नहीं होनी चाहिए कि कौन आया है,
नाबीना ने फरमाया कि मेरी आंखों में रोशनी नहीं है मैं इस काम को कैसे अंजाम दे सकता हूं दस्ते के मुखिया का हुक्म हुआ कि वह अपनी आंखें बंद कर के दोबारा खोले नाबीना को आंखें खोलते ही उसकी दुनिया ही बदल गई। आंखों में रोशनी पाकर उसकी खुशी का ठिकाना न रहा वह भागता हुआ वह सय्यद राजू के पास पहुंचा और कहा कि जिन से आप मदद माँग रहे हैं वह घुड़सवार दस्ते के साथ आपसे मिलने आए हैं
तब सय्यद राजू वहां पहुंचे तो दस्ता गायब था घोडो के पाँव के निशान व मुंह के झाग के निशान वहाँ मौजूद थे 400 साल पहले हजरत अली के जोगीपुरा आने पर भले ही उनकी मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन उन्हें ख्वाब में हुक्म हुआ कि दरगाह तामीर कराई जाए दरगाह निर्माण के समय पानी की कमी महसूस की गयी तभी एक मजदूर ने दरगाह के निकट गूलर के पेड़ से पानी टपकते देखा पानी गिरने से जमीन नम हुई।
वहां पानी का एक करिश्माई चश्मा फूटा जिससे पूरी दरगाह तामीर हुई आज भी इस चश्मे की अहमियत बरकरार है। इसका पानी पीने से चर्म रोग पेट की बीमारियां और ऊपरी हवाओं से निजात मिलती है।यहा हर साल मातमी मजलिसें मुनक्किद होती हैं जहां लाखों जायरीन जियारत के लिए पहुंचते हैं मातमी मजलिसों में वाकयात-ए-करबला के साथ हजरत इमाम हुसैन एवं उनके लश्कर को क्रूर बादशाह यजीद द्वारा दी गई दिल दहलाने वाली यातनाओं का उलेमा जिक्र करते हैं
मुसलमान फफककर रोने एवं सीनाजनी के लिए मजबूर हो जाते हैं दीन और इसलाम की हिफाजत के लिए दी गई बेशकीमती कुरबानियों का उलेमा द्वारा किए जाने वाले जिक्र से पूरा परिसर गमगीन माहौल में तबदील हो जाता है। जोगीरम्पुरी दरगाह आज मुस्लिम समाज ही नहीं विभिन्न धर्मों के अनुयायियों की अकीदत की स्थली बन चुकी है
यहां के पानी के नहाने से बीमारियां दूर होती है दरगाह-ए-आलिया नज्फे हिन्द जोगीपुरा में हर साल मजलिसों में अपनी अपनी दुआ मांगते हैं।
नजीबाबाद से हमारे संवाददाता डॉक्टर वासीम बारी की यह रिपोर्ट
©Bijnor express
🔸ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली में बाइक घुसने से तीन दोस्तों की मौत परिजनों में…
🔸डाक विभाग में नौकरी लग चुकी थी। तैनाती होनी बाकी बताई जा रही थी। बिजनौर…
जनपद बिजनौर के थाना धामपुर में हुए परविंदर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए…
बिजनौर में दर्जनों साधु-संतों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी और हंगामा…
जनपद भर में बिजनौर के कई सरकारी गर्ल्स इंटर कॉलेज में करियर काउंसलिंग सत्र का…
🔸रिहान अहमद बाले ने लन्दन में बेस्ट ईयर ऑफ द डिजाइनर का जीता अवार्ड London:…