Bijnor Express

सोशल मीडिया पर महिला ने पति पर लगाया उत्पीड़न करने का आरोप, वायरल विडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान

🔹विडियो वायरल होने के बाद बिजनौर पुलिस ने लिया संज्ञान,

बिजनौर के धामपुर में रहने वाली एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के उत्पीड़न से परेशान होकर इंसाफ के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते ही पुलिस ने पीड़ित महिला का पता लगाकर उसकी तहरीर पर आरोपी पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों को नामजद करते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें वायरल वीडियो में पीडिता ने बताया कि उसके चार बेटी है। उसका आरोपी है कि पति और ससुराल वाले विवाहिता व उसकी बेटी के साथ आए दिन मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं उसको बार बार टॉर्चर किया जा रहा है, जिससे वह मानसिक रूप से भी परेशान है।

पीड़िता ने बताया कि उसने उत्पीड़न से तंग आकर कुछ टाईम पहले आत्महत्या करने का भी प्रयास किया था, लेकिन उसकी जान बच गई। पीड़ित महिला ने सोशल मीडिया के जरिये इन्साफ की गुहार लगाई है।

उधर धामपुर कोतवाल अरुण कुमार त्यागी का कहना है कि जैसे ही पीड़ित का वीडियो उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने उसका पता लगाकर पीड़िता की बात सुनी। मामले की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा।

वहीं पति ने इससे उलट एक बयान जारी कर इसका खंडन करते हुए, पत्नी पर ही कई सवाल खड़े कर दिए हैं,

सोशल मीडिया पर महिला ने लगाया उत्पीड़न का आरोप विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान… आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

धामपुर से दिनेश कुमार प्रजापति की ये खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!