Categories: साहनपुर

नजीबाबाद विधायक के प्रयासों से 3 करोड़ 85 लाख की लागत के पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ

एंकर नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम गुड़ा सराय के अंदर नदी के उफान पर आने से दूसरे गांव से गांव का संपर्क टूट जाता था जिससे गांव वासियों को व राहगीरों को बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता था

क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि 50 साल से भी ज्यादा से गुड़ा सराय के लोग बहुत नदी में पानी भर जाने से बहुत ज्यादा परेशान थे लग भग 15 फीट तक नदी में पानी भर जाने से जनता को बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था नजीबाबाद विधायक हाजी तसलीम के द्वारा आज नदी पर पुल बनाने का शिलान्यास किया गया

जिससे जनता में खुशी की लहर है क्षेत्रीय नागरिकों ने कहा के विधायक जी का सराहनीय कार्य है जिन्होंने जनता की परेशानी को समझ कर उसका हल कराया ग्राम वासियों ने नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम के कार्य की सराहना की

उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में हाजी तस्लीम को पूरे गांव का समर्थन रहेगा क्योंकि उन्होंने गांव की परेशानी को समझा और उसका हल कराया इसलिए उनका पूरा गांव दिल से आभारी है

दिनांक 1 सितंबर 2021 को नजीबाबाद विधायक एवं समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हाजी तस्लीम अहमद ने ग्राम गुढ़ासराय में अपने द्वारा स्वीकृत कराए गए 45 मीटर लंबे एवं 3 करोड़ 85 लाख की लागत के गांगन नदी के पुल का शिलान्यास किया एवं पुल निर्माण का काम शुरू कराया।

इसके साथ ही ग्राम गुढ़ासराय में ही धार्मिक स्थल गुरद्वारा की 250 मीटर एवं 350 मीटर रोड पर भी फीता काटकर काम शुरू कराया। पुल का निर्माण होने से इस क्षेत्र में पड़ने वाले लगभग 3 दर्जन से अधिक गांव को सीधा सीधा फायदा होगा।

इस क्षेत्र में पढ़ने वाले ग्राम वासियों की वर्षों से इस पुल निर्माण की मांग चली रही थी, जिसका आज निर्माण कार्य शुरू हुआ तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई एवं क्षेत्र के लोगों ने नजीबाबाद विधायक एवं प्रत्याशी हाजी तस्लीम अहमद को इस कार्य के लिए बधाई दी

एवं आने वाले विधानसभा चुनाव में जी जान से चुनाव लड़ा कर तीसरी बार विधानसभा में भेजने एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद रफी अंसारी, ग्राम प्रधान मुस्तकीम, ग्राम प्रधान झक्काकी राम कुमार सिंह, सरदार जगमीत सिंह जीत, ग्राम प्रधान जट्टी वाला सरदार सतविंदर सिंह पोप, ग्राम प्रधान रानी कोटा मेहताब अहमद,

ज्ञानी स्वर्ण सिंह, सरदार तरसेम सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, गुलशाब सिंह, सरदार मलकीत सिंह, सरदार अमरेंद्र सिंह, मोहम्मद ताहिर, ग्राम प्रधान अकबरपुर आंवला रईस, ग्राम प्रधान परमावाला गुरमीत सिंह, ग्राम प्रधान इससेपुर नवबहार सिंह, रईसुद्दीन आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।

इसके बाद नजीबाबाद विधायक एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी तस्लीम अहमद ग्राम चमरोला पहुंचे। जहां उनका भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष चौधरी वीर सिंह सहरावत के आवास पर स्वागत किया गया।

स्वागत के बाद चौधरी वीर सिंह सहरावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति, राष्ट्रीय लोक दल एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान, ग्राम प्रधान एवं पूर्व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी की गई है और अगर किसान अपने हक की आवाज उठाता है यह सरकार अपनी दमनकारी नीतियों से किसानों की आवाज कुचलने का काम कर रही है।

उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद को चुनाव लड़ाने एवं अपने यूनियन की तरफ से चुनाव में पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का एकएक कार्यकर्ता हाजी तस्लीम अहमद को चुनाव लड़ायेगा और उन्हें तीसरी बार विधानसभा में भेजने का काम करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा जो मीटिंग आयोजित की गई है उसके लिए भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति बधाई के पात्र हैं। और जब कभी भी यूनियन को उनकी आवश्यकता होगी वे यूनियन के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही किसान आंदोलन के साथ हैं और किसानों का समर्थन करती रहेगी।

इस मौके पर अमरीश चौधरी, सतपाल प्रधान, विजय सिंह, नरेश चौधरी, अर्पण चौधरी प्रधान शहजाद पुर, डॉ रविंद्र सिंह प्रधान दिनौड़ी, गजराज सिंह, जोगिंदर सिंह, जगन अली, शहजाद अहमद, इरफान पूर्व प्रधान तिसोतरा, उमर पुर्व प्रधान शहजादपुर, रामकुमार सिंह,

हमराज़ पूर्व प्रधान, उस्मान मंसूरी, अजीत चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नईम मकरानी, जिला सचिव जाहिद अंसारी, विधायक प्रतिनिधि नितिन कश्यप, जिला सचिव इंजीनियर शादाब हैदर, आल इंडिया जमीअतुल मंसूर के जिलाध्यक्ष हाजी शाहनवाज मंसूरी, जिला सचिव मोहम्मद सलमान आदि उपस्थित रहे।

https://youtu.be/ZQ7KBLWa40Q



नजीबाबाद से अलताफ रज़ा की रिर्पोट

©Bijnor Express

Share
Published by

Recent Posts

बिजनौर में सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह से माफ़ी वह इस्तीफ़े की मांग की

बिजनौर कलक्ट्रेट में सपाइयों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए केंद्रीय गृहमंत्री…

1 day ago

नजीबाबाद सेंट मेरिस अस्पताल में क्रिसमस के मौके पर स्वास्थ्य सेवाओं पर 23 से 31 दिसम्बर तक छूट

सेंट मैरी हॉस्पिटल, नजीबाबाद ने क्रिसमस के पावन पर्व को इस बार एक नए और…

1 day ago

बिजनौर के शेरकोट में दुआ के बाद सकुशल सम्पन्न हुआ दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर की तहसील के अंतर्गत आने वाले शेरकोट शहर से…

1 day ago

बिजनौर के शेरकोट में दो दिवसीय तबलीगी इज्तमा शूरू खिदमत मे जुटे हजारों लोग

🔸बिजनौर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एडीएम, एसडीएम, एसपी पूर्वी ने किया दौरा बिजनौर जिले के शेरकोट…

2 days ago

बिजनौर में दो पक्षों के झगड़े में चली गोली झगड़ा देख रही महिला के सीने पर लगी गोली मौके पर हुई मौत

बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के एक गांव में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद…

3 days ago

आज़ाद समाज पार्टी के मंडल प्रभारी बने खुर्शीद मंसूरी, कहा योगी वोट के लिए फैला रहे है नफरती एजेंडा

बिजनौर में आजाद समाज पार्टी की एक सभा नजीबाबाद मंडी समिति के सामने आयोजित की…

3 days ago