Bijnor Express

instagram follow

देश की राजधानी से स्टे शहर गुरूग्राम में फ़िर से माॅब-लिचिंग,

देश की राजधानी से सटे राज्य हरियाणा के विकसित शहर गुरुग्राम में एक बार फिर गौरक्षकों की हैवानियत देखने को मिली हैं, गौरक्षकों के एक दल ने गौमांस तस्करी के शक में आठ किलोमीटर तक एक गाड़ी का पीछा किया और उसे रोककर उसके ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई कर दी।

Zakir ali tyagi

समाजसेवी zakir ali tyagi ने ट्विटर व फेसबुक पर पोस्ट करतें हुए सुप्रीम कोर्ट व सत्ता में काबिज लोगों से कड़े शब्दों में सवाल किए हैं,..👇

गौरक्षकों ने ड्राइवर लुकमान पर हथौड़ों से हमला किया और बीच सड़क पर घसीट-घसीट कर मारा घायल होने के बावजूद उसे पीटते रहे,इस दौरान वहां मौजूद न तो भीड़ ने उसे बचाने की कोशिश की और न ही हरियाणा पुलिस ने मामले में दखल दिया। पीड़ित पिटता रहा और पुलिस तमाशबीन बनी रही। लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया। बाद में पुलिस पीड़ित को उसकी गाड़ी समेत आठ किलोमीटर पीछे बादशाहपुर गांव ले गई, जहां से गौरक्षकों ने उसका पीछा करना शुरू किया था। वहां पहुंचने पर फिर गौरक्षकों ने लुकमान की फिर से पिटाई शुरू कर दी।

सुप्रीम कोर्ट के लिंचीग पर कड़ा क़ानून बनाने का आदेश पड़ा है, पुलिस की नाकामी और देश की बर्बादी की निशानी पड़ी है, शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जिन्होंने लिंचरो पर आज तक कड़ी कार्रवाई नही की,लिंचरो की मूर्ति बनाई लाश पर तिरंगा लपेटा गले मे फूलों की माला डाली सीएम की चुनावी रैली में पहली पंक्ति में टैग के साथ चेयर दी, शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जिन्होंने लिंचरो का सहयोग किया पीड़ितों को बचाया केवल तमाशा देखा, और सड़क से लेकर कोर्ट तक लिंचरो का समर्थन दिया, शर्म आनी चाहिए सुप्रीम कोर्ट के उस जज को जिसने केंद्र सरकार को लिंचिंग पर कड़ा क़ानून बनाने का आदेश दिया और सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अमलीजामा पहनाया या ठेंगा दिखाया कोई सुध नही ली।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

error: Content is protected !!