▪️कल ट्विटर पर रोते हुए बाबा की विडियो वायरल हो गई थी जिसकी वजह से कई समाजिक संस्थाएं आई सामने
▪️आज ट्विटर पर #Baba_ka_daba कर रहा है ट्रेंड जिसकी वजह से करोड़ों लोगों तक पहूंच गए हैं बाबा,
बाबा का ढ़ाबा: बता दें कि कल कुछ लोगों ने बाबा की रोते हुए विडियो ट्विटर अपलोड की थी जिसमें व ग्राहक नहीं होने की वजह से रो रहे थें, देखते ही देखते इसमें कई बड़े सितारे शामिल हो गए और बाबा के ढ़ाबा ट्रेंड करने लगा,
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो कल चलते हैं ‘बाबा का ढ़ाबा’ मुहिम भी शुरू कर दी थीं, जिसमें कई बड़े सितारे भी शामिल थें, इसका असर यह हुआ कि आज बाबा देश में चर्चित हो गए हैं,
आज खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट पर ट्विट करते हुए लिखा है कि) दिल्ली दिलवालों की,❤️
वहीं स्वाती मालीमाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली दिल वालों की!
सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने #BabaKaDhabha के इन बाबा जी के चेहरे पर मुस्कान लाने में योगदान दिया। खुशियां बांटते चलो, लोगों के गम कम करते चलो, यही ज़िंदगी है। 😊
वहीं यूवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि /
दिल्ली वाक़ई दिल वालों की भी है, ढ़ाबे पर ग्राहक न आने की वजह से बाबा का रोते हुए एक वीडियो कल वायरल हुआ तो आज हुजूम उमड़ पड़ा ‘बाबा का ढ़ाबा’ पर !
ज्यादातर लोगों का कहना है कि यहीं खूबसूरती हैं हमारे देश की जो सबके दुख में शामिल हो जाते हैं हम लोग, लेकिन कब तक वायरल खबरों के अभाव में जीवन गुजरना होगा, हमें खुद आगे आ कर इस तरह के गरीबों की मदद करनी चाहिए जिससे देश तरक्की कर सकें,
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत सहानपुर पुलिस चौकी पर पुलिस के द्वारा आज एक…
बिजनौर के नजीबाबाद मे तैनात सिपाही ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल रोजोंदारो का…
बिजनौर के नहटौर में खाद्य विभाग की टीम ने नहटौर पहुंचकर मेन बाजार से मिठाइयों…
बिजनौर में नहटौर की कोतवाली परिसर में त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की…
🔸थानाध्यक्ष सुमित राठी ने कहा कि किसी भी अफवाहें पर ध्यान न दें। क्षेत्र में…
बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रीड बिजनौर में बेल्जियम की एग्रिस्टो मासा कंपनी के पोटेटो प्रोडक्ट की…