▪️कल ट्विटर पर रोते हुए बाबा की विडियो वायरल हो गई थी जिसकी वजह से कई समाजिक संस्थाएं आई सामने
▪️आज ट्विटर पर #Baba_ka_daba कर रहा है ट्रेंड जिसकी वजह से करोड़ों लोगों तक पहूंच गए हैं बाबा,
बाबा का ढ़ाबा: बता दें कि कल कुछ लोगों ने बाबा की रोते हुए विडियो ट्विटर अपलोड की थी जिसमें व ग्राहक नहीं होने की वजह से रो रहे थें, देखते ही देखते इसमें कई बड़े सितारे शामिल हो गए और बाबा के ढ़ाबा ट्रेंड करने लगा,
This video completely broke my heart. Dilli waalon please please go eat at बाबा का ढाबा in Malviya Nagar if you get a chance 😢💔 #SupportLocal pic.twitter.com/5B6yEh3k2H
— Vasundhara Tankha (@VasundharaTankh) October 7, 2020
इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो कल चलते हैं ‘बाबा का ढ़ाबा’ मुहिम भी शुरू कर दी थीं, जिसमें कई बड़े सितारे भी शामिल थें, इसका असर यह हुआ कि आज बाबा देश में चर्चित हो गए हैं,
आज खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट पर ट्विट करते हुए लिखा है कि) दिल्ली दिलवालों की,❤️
दिल्ली दिल वालों की https://t.co/QphOjCBo9e
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 8, 2020
वहीं स्वाती मालीमाल ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली दिल वालों की!
सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने #BabaKaDhabha के इन बाबा जी के चेहरे पर मुस्कान लाने में योगदान दिया। खुशियां बांटते चलो, लोगों के गम कम करते चलो, यही ज़िंदगी है। 😊
दिल्ली दिल वालों की!
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 8, 2020
सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने #BabaKaDhabha के इन बाबा जी के चेहरे पर मुस्कान लाने में योगदान दिया। खुशियां बांटते चलो, लोगों के गम कम करते चलो, यही ज़िंदगी है। 😊
pic.twitter.com/GtP9VAfQsY
वहीं यूवा शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि /
दिल्ली वाक़ई दिल वालों की भी है, ढ़ाबे पर ग्राहक न आने की वजह से बाबा का रोते हुए एक वीडियो कल वायरल हुआ तो आज हुजूम उमड़ पड़ा ‘बाबा का ढ़ाबा’ पर !
दिल्ली वाक़ई दिल वालों की भी है, ढ़ाबे पर ग्राहक न आने की वजह से बाबा का रोते हुए एक वीडियो कल वायरल हुआ तो आज हुजूम उमड़ पड़ा 'बाबा का ढ़ाबा' पर !#Dilli❤️❤️ pic.twitter.com/Tm8WONxO10
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 8, 2020
ज्यादातर लोगों का कहना है कि यहीं खूबसूरती हैं हमारे देश की जो सबके दुख में शामिल हो जाते हैं हम लोग, लेकिन कब तक वायरल खबरों के अभाव में जीवन गुजरना होगा, हमें खुद आगे आ कर इस तरह के गरीबों की मदद करनी चाहिए जिससे देश तरक्की कर सकें,