instagram follow
Ad

बिजनौर में साप्ताहिक बन्दी बे असर, सरकारी फरमान को ठेंगा दिखाते हुए बाजार में खुली रही दुकाने

कल बिजनौर मे साप्ताहिक बन्दी का दिन था लेकिन साप्ताहिक बंदी का कोई असर नहीं दिखा । अधिकांश दुकानदार साप्ताहिक बंदी के दिन सरकारी फरमान को ठेंगा दिखा रहे है ।

बुधवार को साप्ताहिक बंदी के आदेश होने के बावजूद भी नगर के बाजार में अधिकांश दुकानें पूर्ण रूप से व आधा शटर बन्द करके खुली रही । दुकानों में काम करने वाले मजदूर भी दुकानों के खुली होने के कारण साप्ताहिक अवकाश नहीं ले पाए। जिससें मजदूरों को भारी दिक्कतें हुई बंदी के दिन दुकानदार दुकान खोलकर मजदूरों के साथ अन्याय कर रहे हैं। बुधवार को सदर बाजार मे अधिकांश दुकाने खुली रही । दुकानदार दुकान खोलकर सरकारी आदेश एवं श्रम विभाग के नियमों को ठेंगा दिखा रहे  है।

शासन ने लाक डाउन  खत्म कर  साप्ताहिक बन्दी का कढ़ाई से पालन कराने के लियें शासन ने स्थानीय प्रशासन को आदेश दिये थे। स्थानीय प्रशासन ने एक दो हफ्ते कढ़ाई से पालन कराया। मगर इस बार लापरवाही के कारण साप्ताहिक बन्दी का पालन ठीक से नहीं करा पाये ।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष की अपील को भी दुकानदारों ने अनसूनी कर दी। हमनें इस समबन्ध मे श्रम अधिकारी अरविंद से समपर्क करना चाहा मगर उन्होंने हमारे फोन रिसीव नहीं किया।

रिपोर्ट :आकिफ अंसारी / बिजनौर

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

ad

और पढ़ें