Bijnor Express

महामारी व महँगाई के इस दौर में वारसी फाउंडेशन व फैसल वारसी लोगो की मदद कर युवाओं को कर रहे है प्रोत्साहित

Reported By : उवैस ज़ैदी | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : 11 जुलाई, 2021

Bijnor: महामारी व महँगाई के इस दौर में स्योहारा के वारसी फाउंडेशन के फैसल वारसी कर रहे लोगो की मदद जनपद बिजनौर के स्योहारा क्षेत्र में अगर किसी को कोई समस्या कोई परेशानी होती है और वो फैसल वारसी के संज्ञान में होती है तो उनका हर संभव प्रयास रहता है कि लोगो की मदद की जाए ।

ऐसे 1 या 2 नही दर्जनों मामले शहर वासियों ने खुद बताये बिजली ना आने से परेशान लोगो को एकत्रित कर उनकी बात विभाग तक पहुँचाना हो या किसी को आर्थिक रूप से मदद करना हो उनका उद्देश्य सिर्फ वारसी फाउंडेशन के ज़रिए लोगो की मदद करना व युवाओं को मदद करने के लिए जागरूक व प्रोत्साहित करना है

बताते चले के फैसले वारसी की किसी परिचय के ज़रुरत नही लंदन से पढ़कर आये फैसल वारसी वर्तमान में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष है व स्योहारा के एक नामी हस्ती है.

अभी 3 दिन पहले स्योहारा के 2 युवकों का बिजनोर में ट्रक से टक्कर मार देने से गम्भीर चोटिल हो जाने पर उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया जैसे ही ये बात फैसल वारसी को पता चली मेरठ पहुचे व साथियों के सहयोग से हस्तक्षेप कर घायलों के लिए हर सम्भव प्रयास किए व अपनी तरफ से उनका आधा बिल माफ करवाया कर उचित सहयोग किया।

बिजनौर की अन्य व ताज़ा खबरों के अपडेट्स के लिए बिजनौर एक्सप्रेस पर बने रहे 😊

बिजनौर एक्सप्रेस की मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!