Bijnor Express

बिजनौर के किरतपुर को मिला यूवा ब्लॉक प्रमुख, अंकित चौधरी की जीत पर सभी वर्गों में खुशी

🔸ब्लॉक प्रमुख चुनाव किरतपुर अंकित चौधरी 19 वोटों से विजय अंकित को मिले 53 तथा दूसरे प्रत्याशी हिमालय को मिले 34 वोट,

Bijnor: किरतपुर ब्लॉक प्रमुख के चुनाव समाप्त हुए और इसी के साथ किरतपुर ब्लॉक को एक नव युवा ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी के रूप में मिल गया अंकित चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 19 वोटों से हराया और ब्लॉक प्रमुख की सीट को अपने नाम किया

अति सुरक्षा व्यवस्था के बीच डबकरा हॉल में बीडीसी सदस्यों ने मुख्य चुनाव अधिकारीए( ए आर ओ )यशवीर सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट विक्रमादित्य मलिक (एस डी एम सदर ) के समक्ष अपने मतदान का प्रयोग किया

प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए दोनों प्रत्याशी को अपने-अपने समर्थित बीडीसी सदस्यों के साथ वोट डालने का समय अलग -अलग निर्धारित किया हुआ था

स्व प्रथम प्रातः 11:00 बजे भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी देवेन्द्र गैस वालों के पुत्र अंकित चौधरी अपने 53 बीडीसी सदस्यों के साथ डबकरा हॉल पहुंचे जहां पर लेखपाल सुभाष कुमार ने सभी के प्रमाण पत्र चेक किए प्रमाण पत्र सही होने पर ही वोट डालने की इजाजत दी गई

लगभग 12:30 बजे तक अंकित चौधरी समर्थित बीडीसी सदस्यों ने अपने मतदान का प्रयोग किया उसके पश्चात 1:00 बजे के लगभग दूसरे ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी हिमालय सिंह ने अपने बीडीसी समर्थित सदस्यों के साथ अपने वोट डालें

उसके पश्चात 3:00 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें अंकित चौधरी को 53 वोट पड़े एवं हिमालय सिंह को 34 वोट पड़े आपको बता दें किरतपुर ब्लॉक में 88 बीडीसी सदस्य है जिसमें 87 बी ड़ी सी सदस्यों ने अपने मतदान का प्रयोग किया अंकित चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हिमालय सिंह को 19 वोटों से मात दी

अंकित चौधरी

जीत का पता चलते ही देवेंद्र चौधरी एवं उनके पुत्र अंकितग चौधरी को लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया ढोल ,नगाड़ो के साथ पदयात्रा कर अपने घर पहुंचे जहां पर परिवार वाले ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया इस मौके पर नव युवा ब्लॉक प्रमुख अंकित चौधरी ने सबका धन्यवाद किया

किरतपुर से हिमांशु भारती की रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!