Bijnor Express

उपजिलाधिकारी से मिलकर ग्रामीणों ने गाँव से शराब की दुकान हटाने को लेकर दिया शिकायती पत्र

बिजनौर:- बिजनौर में गांव से देशी शराब की दुकान हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शाम ढलते ही दुकान के आसपास नशेड़ियों का जमघट लग जाता है तथा यहां गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए देशी शराब की दुकान हटवाए जाने की मांग की है।

क्षेत्र के गांव सलाराबाद में देशी शराब की दुकान है। आरोप है कि यहां पर दुकान होने से एक तो युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है, दूसरे यहां पर नशेड़ियों का जमघट लग जाता है। इसके चलते यह लोग आने-जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां भी कसते हैं।

यदि कोई विरोध करता है तो यह लोग अभद्रता व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण एसडीएम कार्यालय परिसर पहुंचे तथा यहां पर इसके विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गांव में देशी शराब की दुकान खुलने ने लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इस संबंध में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर गांव से शराब की दुकान हटवाने की मांग की है। इस दौरान अंकुश कुमार, प्रदीप कुमार, सुभाषचंद्र, महेश कुमार, पवन वत्स, रोहित राजपूत, हरनाम सिंह, अभिमन्यु राणा, नीरज कुमार आदि शामिल रहे। वहीं एसडीएम ने ग्रामीणों को उनकी समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है।

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!