Bijnor Express

पुलिस ने किया विकास दुबे के क़िला नुमा घर को ज़मींदोज़

उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे के क़िला नुमा घर को ज़मींदोज़ कर दिया। घर में खड़ी स्कार्पियो, फाॅर्चयूनर और ट्रैक्टर को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विकास दुबे हिस्ट्रीशीटर है, अपराधी है, आतंकी है। लेकिन इसमें उसके मकान का क्या दोष है? क्या वह अवैध बना हुआ था? घर में खड़ी गाड़ियां क्या अवैध थीं? अगर ऐसा था तो उन पर पहले क्यों कार्रावाई क्यों नहीं की गई? विकास दुबे का मकान अगर अवैध था तो उसका निर्माण क्यों होने दिया गया? अगर मकान का कोई दोष नहीं था तो फिर उसे ज़मींदोज़ क्यों किया गया? क्या इसे न्यायोचित ठहराया जा सकता है? विकास दुबे और उसके गैंग ने जो ख़ून बहाया है उसे शायद ही कोई जस्टिफाई करे, लेकिन ‘बदले’ में जिस तरह उसके मकान और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है उसे किस आधार पर न्यायोचित ठहराया जा सकता है?

 

दरअस्ल भारतीय समाज का बहुत बड़ा वर्ग न्याय नहीं बल्कि ‘बदला’ लेने में यक़ीन रखता है। जिसके फलस्वरूप बदला लेने को भी ‘न्याय’ का नाम दे दिया जाता है। एक घटना की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। दक्षिण भारत का चंदन तस्कर वीरप्पन कुख्यात अपराधी था, लंबे समय तक उसकी तूती बोलती थी। किसी की हिम्मत नहीं थी कि उसकी मुखबिरी कर सके, उसके बच्चे अच्छे स्कूल में पढते थे जबकि वह खुद जंगलों मे रहता था। लेकिन जिस रोज़ वह पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया उसके कुछ घंटों बाद ही उसके बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया। इस समाज की वास्तविकता यही है कि यह ‘ताक़तवर’ के सामने नतमस्तक हो जाता है। इसे इससे सरोकार नही है कि जिस ‘ताक़तवर’ के आगे नतमस्तक है वह सही है या गलत? आज पुलिस द्वारा विकास दुबे का मकान गिरा दिया गया, यदि किसी को लगता है कि यह शहीद पुलिसकर्मियों के साथ न्याय हुआ है, तो वह गलत है। उसे न्याय और बदले में अंतर ही मालूम नहीं। पुलिस को चाहिए कि विकास को तलाशे, कोशिश यही रहे कि उसे ज़िंदा गिरफ्तार किया जाए, और इस आतंकी घटना के तमाम दोषियों जो खाकी और खादी के संरक्षण में पल रहे थे, उन्हें ऐसी सजा मिले जो नज़ीर बन जाए।

Penned by: Wasim akram tyagi

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!