Bijnor Express

Breaking News

ज़िला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विजेता बच्चो को मुख्य अतिथि विधायक हाजी तसलीम अहमद ने मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो की मांग पर गाँव सौफ़तपुर में स्पोर्ट्स एकेडमी में छह मुखी लाईट लगवाई ।

बिजनौर मे अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब रजिस्टर्ड के जिला अध्यक्ष बने अनिल शर्मा।

कलेक्ट्रेट में जिला सलाहकार एवं जिला स्तरीय समीक्षा के साथ प्रथम त्रैमासिक बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स एवं पशुपालन, मत्स्य, एनआरएलएम अन्य संबंधित अधिकारी शामिल रहे।

टीएमयू के वीसी समेत 19 शिक्षकों और सेंट्रल एडमिन टीम के 06 सदस्यों को नेशन बिल्डर अवार्ड

बिजनौर में जेई की पत्नी से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार। एक अभी भी फरार

बिजनौर में लेखपाल को घूस लेते विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार दाखिल खारिज कराने के मांगी थी रिश्वत।

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश

जनपद बिजनौर का लेखपाल घूस लेते बरेली विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार। बरेली की टीम ने लेखपाल को पकड़ा लेखपाल को 9 हजार की रिश्वत लेते हुए टीम ने किया गिरफ्तार लेखपाल ने पीड़ित किसान से दाखिल ख़ारिज कराने के नाम पर मांगी थी दस हजार की रिश्वत बरेली टीम ने लेखपाल सतेन्द्र सिंह को रंगे हाथ किया गिरफ्तार। बिजनौर सदर तहसील के गांव गुजरपुर जसपाल गांव मे तैनात था लेखपाल।

आपको बता दे कि सतेन्द्र कुमार लेखपाल हल्का गुर्जरपुर जसपाल कार्यालय तहसील सदर जनपद बिजनौर द्वारा शिकायतकर्ता के नाम बैनामा ग्राम बैबलपुर परगना व तहसील बिजनौर के गाटा संख्या 26 कुल क्षेत्रफल 1.3380 का दाखिल खारिज कराने हेतु रू. 10,000/- रूपये की मांग रिश्वत की मांग की गयी थी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा रू. 1000/- रूपयें पूर्व में श्री सतेन्द्र कुमार लेखपाल को दिये जा चुके थे।

शेष रू. 9000/- की मांग लगातार श्री सतेन्द्र कुमार लेखपाल द्वारा की जा रही थी। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय लखनऊ के हेल्पलाईन नम्बर 9454401866 पर की गयी। जिस पर प्रकरण उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय लखनऊ द्वारा पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर को भेजा गया था।

शिकायतकर्ता द्वारा इस सम्बंध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली से की गयी। आरोपी की पुष्टि होने के फलस्वरूप उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली की टीम द्वारा श्री सतेन्द्र कुमार लेखपाल हल्का गुर्जरपुर जसपाल कार्यालय तहसील सदर जनपद बिजनौर को शिकायतकर्ता से रू०- 9,000/- (नौ हजार रूपये) नगद उत्कोच लेते हुये दिनांक 01-12-2023 को कार्यालय तहसील जनपद बिजनौर के समाने अपने प्राइवेट रूम से रंगे हाथ गिरफतार किया गया।

अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है, यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित / अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नम्बर 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।

ज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।

https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpress

https://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

Posts Grid

error: Content is protected !!